रोहित शर्मा ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 36 गेंद में 53 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए अपने 6000 रन पूरे कर लिए। एमआई के लिए अब उनके रनों का आंकड़ा 6008 हो चुका है। आईपीएल ही नहीं, फ्रैचाइजी क्रिकेट में किसी भी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। आईपीएल समेत फ्रेंचाइजी क्रिकेट में तीसरे नंबर पर जेम्स विंस हैं जिन्होंने हैंपशायर के लिए 5934 रन बनाए हैं।
आईपीएल में या फिर किसी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल में अब तक 8871 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा रन के मामले में उनसे बहुत पीछे हैं। (आंकड़े 2 मई 2025 तक के)
आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5269 रन बनाए हैं।
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने सीएसके के लिए 5269 रन बनाए हैं।
आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए 157 मैच में 4522 रन बनाए हैं।