Severe Rain and Wind Disrupt Electricity Supply in District तेज हवा और बारिश से पूरे जनपद की बत्ती रही गुल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsSevere Rain and Wind Disrupt Electricity Supply in District

तेज हवा और बारिश से पूरे जनपद की बत्ती रही गुल

Muzaffar-nagar News - मिमलाना रोड, शामली रोड, रूडकी रोड, महावीर चौक आदि बिजलीघरों से सप्लाई बंद होने के कारण विभिन्न मोहल्लों

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 2 May 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
तेज हवा और बारिश से पूरे जनपद की बत्ती रही गुल

तेज हवा और बारिश होने के कारण पूरे जनपद की कई घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। हाईटेंशन लाइनों में आए ब्रेक डाउन के कारण दोपहर तक 40 से अधिक बिजलीघर बंद रहे। इन बिजलीघरों से सप्लाई नहीं हो पायी। वहीं रोहाना बिजलीघर से दिनभर में मात्र दो घंटे सप्लाई हुई। उधर शहर के मिमलाना रोड, शामली रोड, रुड़की रोड, महावीर चौक आदि बिजलीघरों से सप्लाई बंद होने के कारण विभिन्न मोहल्लों में पेयजलापूर्ति काफी प्रभावित रही। गुरुवार की देर रात्रि में अचानक मौसम खराब हो गया। आकाश में काले बादल छा गए और ठंडी हवा चलने लगी। हालाकि इस दौरान भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली, लेकिन जनपद की बिजली सप्लाई चौपट हो गई।

तेज हवा और बारिश के कारण नरा, बधाईकलां, भोपा रोड, जौली रोड आदि स्थानों से आ रही हाईटेंशन लाइनों में पेड़ों की डालिया टूटकर गिर गई। जिस कारण लाइनों में ब्रेकडाउन हो गया। उधर कुछ स्थानों पर तार भी टूटकर गिरे हैं। हाईटेंशन लाइनों में ब्रेकडाउन होने के कारण करीब 122 बिजलीघर बंद हो गए। बारिश रुकने पर कर्मचारियों ने काम करते हुए सप्लाई को चालू करने का काम किया। दोपहर तक करीब 40 बिजलीघर फाल्ट आदि के कारण बंद रहे। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि बारिश और तेज हवा से सप्लाई प्रभावित रही है। दोपहर बाद तक सप्लाई को दुरुस्त कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।