Central School Aliganj Hosts 54th Regional Sports Competition for Under-14 17 and 19 Girls संभागीय क्रीड़ा स्पर्धा की विजेता बनी केन्द्रीय विद्यालय आरआसी फतेहगढ़ की टीम, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCentral School Aliganj Hosts 54th Regional Sports Competition for Under-14 17 and 19 Girls

संभागीय क्रीड़ा स्पर्धा की विजेता बनी केन्द्रीय विद्यालय आरआसी फतेहगढ़ की टीम

Lucknow News - लखनऊ के केंद्रीय विद्यालय अलीगंज ने 54वीं संभागीय क्रीड़ा स्पर्धा का समापन किया। यह प्रतियोगिता गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित हुई, जिसमें 24 टीमों और 107 छात्राओं ने भाग लिया। केंद्रीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
संभागीय क्रीड़ा स्पर्धा की विजेता बनी केन्द्रीय विद्यालय आरआसी फतेहगढ़ की टीम

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अलीगंज की ओर से केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 54 वीं संभागीय क्रीड़ा स्पर्धा अंडर 14,17 और अंडर 19 (बालिका वर्ग) का समापन शुक्रवार को हुआ। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चली। जिसमें लखनऊ संभाग की 24 टीमों एवं 107 छात्राओं ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय विद्यालय आरआरसी फतेहगढ़ ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि केंद्रीय विद्यालय एमसीएफ लालगंज रायबरेली उपविजेता रहा। केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर, लखनऊ द्वितीय पाली को तीसरा स्थान मिला। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी मंजू बिष्ट थीं।

मंजू बिष्ट ने खेल को पूरी इमानदारी, लगन एवं परिश्रम से बेहतर बनाने का संदेश दिया। लखनऊ ऐथलीट एसोसिएशन के सचिव सत्येंद्र कुमार ने कहा कि खेल परिणाम से भी अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना एवं अनुशासन है, जो जीवन को संयमित ढंग से जीने की शिक्षा प्रदान करता है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण दिए गए। इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय अलीगंज लखनऊ के प्राचार्य मनोज कुमार तिवारी एवं एनसीसी के बच्चों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।