Deputy CM Launches Pediatric Care Unit and Pathology Lab in Lucknow Hospital राम सागर मिश्र में मरीजों को आज मिलेंगी सौगातें, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDeputy CM Launches Pediatric Care Unit and Pathology Lab in Lucknow Hospital

राम सागर मिश्र में मरीजों को आज मिलेंगी सौगातें

Lucknow News - लखनऊ में बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नवजात शिशुओं के लिए डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट और 24 घंटे चलने वाली पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ किया। यूनिट में 44 बेड...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 2 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
राम सागर मिश्र में मरीजों को आज मिलेंगी सौगातें

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र अस्पताल के मरीजों को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को कई सुविधाओं की सौगात देंगे। नवजात शिशुओं के लिए डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का शुभारंभ होगा। अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट में 44 बेड होंगे। जिएमें एमएनसीयू,जनरल पीडियाट्रिक वार्ड, एलएमयू शामिल है। यह लखनऊ का पहला और प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिट होगी। स्पोक एंड हब मॉडल पर पैथोलॉजी लैब का भी शुरूआत होगी। लैब को सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व ट्रॉमा सेंटर से जोड़ा जाएगा। जिसमें बीकेटी, इटौंजा, अलीगंज, गुड़म्बा, माल, मलिहाबाद, काकोरी व जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर शामिल हैं।

इन अस्पताल के मरीजों के खून के नमूनों की जांच राम सागर मिश्र की पैथोलॉजी में जांच की जाएगी। इस लैब का संचालन 24 घंटे होगा। इसमें सीबीबी, लिवर, किडनी, हार्ट, एचआईवी, हेपेटाइटिस व वायरल मार्कर समेत दूसरी अहम जांचें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों को सभी तरह की दवाएं मुफ्त मुहैया कराई जा रही है। मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होगा। एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण भी किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, विधायक योगेश शुक्ला, महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन, अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहेंगे। डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि अस्पताल में 100 बेड हैं। 27 डॉक्टर कार्यरत हैं। इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे का संचालन की जा रही हैं। लोकार्पण के बाद 144 बेड हो जाएंगे। इसके साथ ही साथ जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।