ब्यूरो ::: ‘वेव्ज पैकेज ::: साझा प्रयासों की जरूरत : अश्विनी
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार, उद्योग और रचनाकारों के बीच समन्वय आवश्यक है। उन्होंने सांस्कृतिक रूपों के संरक्षण के लिए नीतियों का समर्थन करने की बात की और स्थानीय कहानियों...

(वैकल्पिक हेडिंग 1 : सरकार, उद्योग व रचनाकारों के बीच समन्वय अपरिहार्य : वैष्णव) (वैकल्पिक हेडिंग 2 : सांस्कृतिक रूपों के संरक्षण को सरकारी नीति की जरूरत : वैष्णव) ------------------------------------------------------------- मुंबई, संवाददाता। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साझा मानक तैयार करने और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के नैतिकतापूर्ण उपयोग के लिए स्पष्ट नियमों को लेकर सरकार द्वारा संयुक्त प्रयासों की जोरदार वकालत की। यहां शुक्रवार को वेव्स सम्मेलन के दौरान वैश्विक मीडिया संवाद को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस मौके पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर और कई देशों के मंत्री मौजूद रहे। जी-20 सम्मेलन के दौरान वैश्विक मीडिया संवाद पर रुपरेखा बनी थी।
उन्होंने कहा कि सरकार, उद्योग और रचनाकारों के बीच समन्वय अपरिहार्य हो गया है क्योंकि स्थानीय कहानियों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। वैष्णव ने कहा कि वैश्विक मीडिया संवाद रचनात्मकता, संस्कृति और सहयोग पर आधारित है। एक सरकार के रूप में हमें सभी को अपनी कहानी दुनिया के सामने दिखाने का उचित अवसर प्रदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय सामग्री के प्रचार को प्रोत्साहित करना चाहिए और अन्य चीजों के अलावा बौद्धिक संपदा (आईपी) ढांचे को लागू करना चाहिए। वैष्णव ने कहा कि सरकारों को ऐसी नीतियों का समर्थन करना चाहिए जो सभी सांस्कृतिक रूपों को संरक्षित करती हैं और बढ़ावा देती हैं क्योंकि वे सीमाओं के पार लोगों को जोड़ती हैं। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय कहानियों पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य लोगों से लोगों के बीच और देशों के बीच आदान-प्रदान के वातावरण का निर्माण करना है। इसके लिए व्यावहारिक कदमों में लाइसेंस और प्रतिभाओं की आवाजाही को आसान बनाने के लिए सह-निर्माण संधियां शामिल हैं। साथ ही नई तकनीक व साझा मानकों के लिए संयुक्त निधि और नैतिकतापूर्ण एआई के लिए स्पष्ट नियमों की आवश्यकता है। मंत्री ने कहा कि इस समय दुनियाभर में मीडिया और मनोरंजन उद्योग लगभग तीन हजार अरब डॉलर का है, लेकिन इसका वास्तविक मूल्य संख्याओं से परे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।