All India Art Exhibition-2025 in Memory of Surendra Pal Joshi to Showcase Young Artists in Jaipur कलाकार सुरेन्द्र जोशी की स्मृति में जयपुर में होगी आर्ट एग्जीबिशन, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAll India Art Exhibition-2025 in Memory of Surendra Pal Joshi to Showcase Young Artists in Jaipur

कलाकार सुरेन्द्र जोशी की स्मृति में जयपुर में होगी आर्ट एग्जीबिशन

स्व. सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में 12 जून को जयपुर में ऑल इंडिया आर्ट एग्जीबिशन-2025 का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य 18 से 30 साल के युवा कलाकारों को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। इच्छुक कलाकार 3...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 2 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
कलाकार सुरेन्द्र जोशी की स्मृति में जयपुर में होगी आर्ट एग्जीबिशन

जाने माने कलाकार स्व.सुरेन्द्र पाल जोशी की स्मृति में ऑल इंडिया आर्ट एग्जीबिशन-2025 का आयोजन आगामी 12 जून को जयपुर में किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्देश्य युवा कलाकारों को एक राष्ट्रीय मंच देना है। जहां वे अपनी रचनात्मक कार्यों को साझा कर सकें। आयोजन की जानकारी देते हुए संगीता सुरेन्द्र पाल जोशी और मुकेश ज्वाला ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी के लिए देश के सभी राज्यों से 18 से 30 साल के युवा कलाकारों को भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है। इच्छुक युवा कलाकार 3 मौलिक आर्टवर्क की इमेज ऑनलाइन प्रवृष्टि जमा कर सकते हैं। प्रतिभागी चित्रकला, ग्राफिक्स, मिक्सड मीडिया आदि किसी भी माध्यम से अपनी कलाकृतियां प्रस्तुत कर सकते हैं।

चयनित कलाकृतियों को जयपुर में आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा। ऑनलाइन प्रवृष्टियां तीन मई से शुरू होकर 20 मई तक स्वीकार की जाएंगी। प्रवेश का माध्यम ऑनलाइन होगा। प्रवेश लिंक https://surendrapaljoshi.com/ प्रवृष्टियां 12 जून को आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित होंगी। एक विशेषज्ञ जूरी पांच सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों को चयनित कर उन्हें पुरस्कृत करेगी। संगीता जोशी के अनुसार यह आयोजन युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत होने का अवसर देने के साथ ही एक महान कलाकार को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित करने का माध्यम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।