BRABU to Improve Toilets and Drinking Water Facilities in PG Departments बीआरएबीयू के पीजी विभागों में दुरुस्त होगी शौचालय और पानी की व्यवस्था, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBRABU to Improve Toilets and Drinking Water Facilities in PG Departments

बीआरएबीयू के पीजी विभागों में दुरुस्त होगी शौचालय और पानी की व्यवस्था

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के पीजी विभागों में शौचालय और पेयजल की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने इंजीनियरिंग सेक्शन को 15 दिनों में समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू के पीजी विभागों में दुरुस्त होगी शौचालय और पानी की व्यवस्था

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के पीजी विभागों में शौचालय ठीक किये जायेंगे और पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त होगी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में 30 अप्रैल के अंक में बोले मुजफ्फरपुर पन्ने पर प्रकाशित इन समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने बुधवार को विवि के इंजीनियरिंग सेक्शन को यह निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 15 दिनों में सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा। बोले मुजफ्फरपुर में विवि के शिक्षकों ने पीजी विभागों में शौचालय की खराब स्थिति और पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की बात कही थी। पीजी विभाग के शिक्षकों ने मांग की थी कि कॉलेज से लेकर पीजी विभाग तक शौचालय की नियमित सफाई की जाये।

कई पीजी विभागों में शौचालय बेहद गंदे हैं। इससे महिला शिक्षिकाओं को काफी परेशानी होती है। शिक्षकों की परेशानी थी कि कई विभागों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। वहां के छात्र दूसरे विभागों में पानी पीने के लिए जाते हैं। भीषण गर्मी में पेयजल की सुविधा सभी शिक्षक और छात्र को मिलनी चाहिए। कई कॉलेजों और विभागों में महिला शौचालय की स्थिति खराब होने का मुद्दा भी शिक्षकों ने उठाया था। पीजी विभाग में भी शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। लैबोरेट्री के सामान भी किये जायेंगे ठीक : पेयजल और शौचालय के अलावा लैबोरेट्री के सामान भी ठीक किये जायेंगे। रजिस्ट्रार ने बताया कि इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विज्ञान के शिक्षकों का कहना था कि कॉलेजों की लैबोरेट्री में सहायक नहीं है। कई उपकरण खराब हैं। ऐसे में शिक्षकों को प्रैक्टिकल कराने में काफी परेशानी होती है। शिक्षकों का कहना था कि ऐसी स्थिति तब है, जब प्रैक्टिकल के लिए छात्रों से फीस ली जाती है। फीस लेने के बाद भी लैबोरेट्री के लिए सामान नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।