Police Enhance Security with High-Tech Barriers and CCTV After Cattle Truck Escape in Kushinagar समउर बाजार पुलिस चौकी का बैरियर हुआ हाईटेक, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsPolice Enhance Security with High-Tech Barriers and CCTV After Cattle Truck Escape in Kushinagar

समउर बाजार पुलिस चौकी का बैरियर हुआ हाईटेक

Kushinagar News - कुशीनगर में 6 अप्रैल को मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर भाग गया। इस घटना के बाद, पुलिस ने हाईटेक सीसीटीवी कैमरा और मजबूत लोहे का बैरियर लगाया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSat, 3 May 2025 07:15 AM
share Share
Follow Us on
समउर बाजार पुलिस चौकी का बैरियर हुआ हाईटेक

कुशीनगर। पिछले छह अप्रैल की सुबह मवेशियों से भरा ट्रक समउर बाजार पुलिस चौकी के सामने लगे पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़ कर बिहार में फरार हो गया था। इससे सबक लेकर चौकी की पुलिस ने इस तरह की घटना कि पुनरावृत्ति न हो। इसके लिए हाईटेक व मजबूत बैरियर लगाया है। पुलिस ने मजबूत लोहे की एंगल का बैरियर लगाने के साथ हाईटेक सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया है, जो दूर से वाहनों में लदे सामानों को दिखाने के साथ गाड़ी के नंबर व चालक की स्पष्ट पहचान कर सकेगा। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर पर स्थित समउर बाजार पुलिस चौकी के ठीक सामने से पिछले छह अप्रैल को मवेशियों से भरा ट्रक चालक बैरिकेडिंग को तोड़ते हुये बिहार चला गया था।

इसमें पुलिसकर्मियों के साथ बोलेरो सवार लोगों की जान बाल-बाल बची थी। घटना के बाद चौकी पर तैनात दरोगा का तबादला हो गया, जबकि चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर कर दिए गए। चौकी पर नया स्टॉफ आने के बाद व्यवस्थाएं चाक़ चौबन्द कर दी गयी हैं। इससे पुनः ऐसी घटना कि पुनरावृत्ति न होने सके। इसके लिए पुलिस ने मजबूत लोहे के एंगल के साथ नया बैरियर लगाया है। हाईटेक क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगवाकर उसे इंटरनेट से जोड़ दिया है। बताया जाता है कि हाईटेक कैमरा दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों के नंबर प्लेट व उसमें बैठे चालक कि नजदीक से स्पष्ट फोटो लेगा, जबकि हाई क्वालिटी का सबसे ऊपर लगा कैमरा मालवाहक वाहन में लदे सामानों की फोटो दूर से लेकर दिखाने लगेगा। पुलिस क्षेत्र से तस्करी रोकने के लिए पूरी तरह से कमर कसते हुए हाईटेक तरीका अपनाया है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज समउर बाजार सर्वेश राय ने बताया कि काफी मजबूत बैरियर लगाने के साथ हाईटेक सीसीटीवी कैमरा लगा है, जो इंटरनेट से जुड़ा है। इससे पुलिस को काफी हद तक मदद मिलेगी। अब इस रास्ते भागना आसान नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।