समर्पण और लगन से मिली सफलता
डीएवी पीजी कॉलेज में 137 रैंक प्राप्त करने वाली पूर्व छात्रा अंकिता कांति का सम्मान किया गया। अंकिता ने मेहनत और लगन से सफलता का महत्व बताया। प्राचार्य सुनील कुमार ने इसे महाविद्यालय के लिए गर्व का...

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 137 रैंक प्राप्त करने वाली पूर्व छात्रा अंकिता कांति का शुक्रवार को डीएवी पीजी कॉलेज में सम्मान किया गया। इस दौरान अंकिता ने कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता मिलती है। इस दौरान प्राचार्य सुनील कुमार ने अंकिता कांति को आशीर्वाद और बधाई देते हुए कहा कि इस चयन से महाविद्यालय गौरवान्वित है l प्रो कुमार ने कहा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों एवं छात्राओं के लिए यह एक बहुत बड़ा प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा। वे भी यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने एवं चयनित होने के लिए प्रेरित होंगे। महाविद्यालय प्रबंध तन्त्र की संयुक्त सचिव राधिका स्वरूप तथा सचिव मानवेन्द्र स्वरूप ने भी अपने संदेश में अंकिता को बधाई दी।
इस दौरान उप प्राचार्य प्रो. एसपी. जोशी,भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक श्रीवास्तवख,प्रो. आरके शर्मा तथा आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. ओनिमा शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।