सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी सेवा शुरू
धनबाद मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत हुई। पहले दिन प्लास्टिक सर्जन डॉ गौरव पटोदिया ने 18 वर्षीय युवती का इलाज किया। हालांकि, पहले दिन कम मरीज आए। अधिकारियों का कहना है कि मरीजों...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की शुक्रवार को शुरुआत हुई। प्लास्टिक सर्जन डॉ गौरव पटोदिया ने ओपीडी सेवा दी। पहले दिन पहली मरीज 18 वर्षीया युवती थी। डॉ पटोदिया ने उसे देखा और दवाएं लिखीं। हालांकि पहला दिन होने से ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं थी। प्लास्टिक सर्जरी की सिर्फ एक ही मरीज पहुंची। अधिकारियों की मानें तो धीरे-धीरे मरीजों की संख्या में इजाफा होगा। बता दें कि लंबे जद्दोजहद के बाद शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का ओपीडी शुरू किया गया। पहले दिन प्लास्टिक सर्जन डॉ गौरव पटोदिया की ड्यूटी लगी। उन्होंने तय समय सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक ओपीडी सेवा दी।
इस दौरान एक मरीज पहुंचा, जिसका इलाज किया गया। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नोडल ऑफिसर डॉ रवि भूषण के अनुसार अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू होना मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है। अधीक्षक डॉ डीपी गिंदोरिया के अनुसार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत धनबाद में चिकित्सीय सुविधाओं के विकास और सुदृढ़ीकरण की दिशा में बड़ी पहल है। ओपीडी पर्ची में सुपर स्पेशियलिटी के विभाग शामिल: धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी पर्ची में शुक्रवार से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चार नए विभागों को शामिल कर लिया गया। इनमें प्लास्टिक सर्जरी, मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, यूरोलॉजी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी शामिल हैं। न्यू सर्जरी और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी पहले से शामिल थे। आज से सुपर स्पेशियलिटी में ही बनेगी पर्ची: सुपर स्पेशियलिटी में ही मरीजों की ओपीडी पर्ची शनिवार से बनेगी। इसके लिए वहां कंप्यूटर व इंटरनेट आदि की व्यवस्था कर दी गई है। शुक्रवार को पीजी ब्लॉक और मेन ओपीडी बिल्डिंग में पर्ची बनायी गई। शनिवार को सर्जिकल ऑन्कोलॉजी का ओपीडी चलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।