Jharkhand Schools to Receive Sports Kits for 1727 Students Including Cricket Football and More खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों में मिलेगी किट, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJharkhand Schools to Receive Sports Kits for 1727 Students Including Cricket Football and More

खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों में मिलेगी किट

धनबाद के 1727 सरकारी स्कूलों के छात्रों को खेलों का आनंद लेने के लिए नई किट मिलेगी। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न खेल सामग्रियों की आपूर्ति की जाएगी। यह पहली बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 3 May 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूलों में मिलेगी किट

धनबाद, मुख्य संवाददाता। जिले के 1727 सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। बच्चे अब क्रिकेट के धूम धड़ाके से लेकर फुटबॉल, बास्केटबॉल, रग्बी, हर्डल, फ्रिसबी, शॉर्टपुट, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों का आनंद उठा सकेंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से वित्तीय वर्ष-2024-25 के तहत खेल और शारीरिक शिक्षा के लिए किट उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य परियोजना ने दो एजेंसी का चयन कर कार्यादेश जारी कर दिया है। संभावना है कि जल्द ही प्राइमरी, अपर प्राइमरी, हाई व प्लस टू स्कूलों को किट उपलब्ध करायी जाएगी। यह पहला मौका है जब परियोजना की ओर से स्कूलों को किट उपलब्ध कराई जा रही है।

पूर्व में इससे संबंधित राशि स्कूलों को प्राप्त होती थी। स्कूलों को खरीदारी करनी पड़ती थी। इस बार सीधे राज्य मुख्यालय से खेल सामग्री की किट उपलब्ध हो रही है। धनबाद में कैटेगरी वन में 1094 प्राइमरी स्कूल, कैटेगरी टू में 503 अपर प्राइमरी स्कूल व कैटेगरी तीन में 130 सेकेंडरी टू हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। आपूर्तिकता की ओर से खेल सामग्री की आपूर्ति विद्यालय वार और कैटेगरी वाइज पैकेट बनाकर सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों में की जाएगी। प्रखंड संसाधनों को निर्देश दिया गया कि आपूर्ति के तीन दिनों के अंदर स्कूलों के बीच वितरण कराएं। प्राइमरी स्कूलों के लिए किट में क्रिकेट बैट, स्टंप सेट, रबर बॉल, टेनिस बॉल, प्लास्टिक बॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, जेवलिन, डिस्कस, शॉर्टपुट समेत 20 सामग्री, अपर प्राइमरी में 22 खेल सामग्री के साथ फर्स्ट एड किट, हाई व प्लस टू स्कूलों के लिए वयस्क वजन मापने का स्केल समेत 28 खेल सामग्री को शामिल किया गया है। शिक्षकों ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की पहल पर खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।