International Workers Day Celebrations in Dhanbad Honoring Laborers and Their Contributions देश की औद्योगिक संरचना के निर्माता हैं श्रमिक बंधु: समीरन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInternational Workers Day Celebrations in Dhanbad Honoring Laborers and Their Contributions

देश की औद्योगिक संरचना के निर्माता हैं श्रमिक बंधु: समीरन

धनबाद में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर बीसीसीएल द्वारा श्रमिकों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सीएमडी समीरन दत्ता ने श्रमिकों की सुरक्षा और कल्याण की प्रतिबद्धता जताई। शहीद स्मारक पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 3 May 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
देश की औद्योगिक संरचना के निर्माता हैं श्रमिक बंधु: समीरन

धनबाद, विशेष संवाददाता। श्रमिक बंधु केवल श्रम के माध्यम से उत्पादन करने वाले कामगार नहीं, बल्कि देश की औद्योगिक संरचना के वास्तविक निर्माता हैं। बीसीसीएल में सदैव अपने श्रमिकों के कल्याण, सुरक्षा और सामाजिक विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। भविष्य में भी कंपनी श्रमिक हितों की रक्षा के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी। उक्त बातें मई दिवस पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने कहीं। एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के सम्मान में बीसीसीएल की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। रांगाटांड़, शहीद स्मारक कोयला नगर सहित सीएचडी में कई कार्यक्रम हुए।

शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों के योगदान को नमन किया गया। कोयला श्रमिक व सफाई कर्मियों (स्वच्छता दूत) के परिश्रम, समर्पण और योगदान को सम्मानित करने के साथ श्रमिक कल्याण, सामाजिक एकता और संवेदनशीलता की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य कार्यक्रम कोयला नगर स्थित शहीद स्मारक चौक पर आयोजित किया गया, जहां सीएमडी समीरन दत्ता ने लोगों के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर कोयला उद्योग के वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी व संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी योजना एवं परियोजना) मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, सीआईएसफ डीआईजी आबिद खान, बीसीसीएल के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व बीसीसीएल केंद्रीय सलाहकार समिति, बीसीसीएल कल्याण परिषद, सुरक्षा परिषद के सदस्य समेत विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर शांति, भाईचारे और एकता का संदेश दिया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोयला भवन के मुख्य द्वार स्थित श्रमिक प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीएमडी ने ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा और दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं की स्वच्छता किट का वितरण किया। सीएमडी सहित सभी निदेशकों व विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि उमेश सिंह, गंगा सागर राय, संजीत सिंह, एसएस डे, भवानी बंदोपाध्याय, मुरारी तांती, राजकुमार कनौजिया, अर्जुन पासवान, भोला यादव, प्रमोद कुमार आदि ने भी ठेका कर्मियों के बीच स्वच्छता किट का वितरण किया। संचालन उदयवीर सिंह (विभागाध्यक्ष, जनसंपर्क) ने किया तथा किरण रानी नायर (विभागाध्यक्ष, वेलफेयर) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इधर, सेंट्रल हॉस्पिटल में भी ठेका श्रमिकों एवं सफाई कर्मचारियों के बीच स्वच्छता किट का वितरण किया गया। निदेशक (एचआर) मुरलीकृष्ण रमैया ने किट का वितरण किया। सीएमएस डॉ पूनम दुबे, सीएमओ डॉ वंदना ठाकुर, डॉ श्वेता, डॉ मंजरी, किरण रानी नायर (विभागाध्यक्ष, वेलफेयर), शोभा कुजूर (विभागाध्यक्ष, अधिकारी स्थापना), विनीत सिन्हा, प्रबंधक (मानव संसाधन) के साथ यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।