कंपनी का सेक्रेटरी बनकर संवारें कैरियर
धनबाद पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की जानकारी दी गई। 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए कैरियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में सीएस ऋतु रितोलिया और तापस कुमार मजूमदार ने करियर के...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच में छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की जानकारी दी गई। 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसिलिंग के तहत कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के बारे में अवेयरनेस कार्यक्रम हुआ। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व चेयरपर्सन सीएस ऋतु रितोलिया व तापस कुमार मजूमदार ने जानकारी दी। छात्रों को कंपनी सेक्रेटरी के रूप में कॉर्पोरेट, कानूनी और वित्तीय क्षेत्रों में उपलब्ध विभिन्न कैरियर अवसरों के बारे में बताया गया। इस क्षेत्र में बेहतर कैरियर है। इस क्षेत्र में सफल कैरियर बनाने के लिए जरूरी योग्यता, कौशल और प्रमाण-पत्रों की भी जानकारी दी गई।
250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।