ओरिजनल डिग्री के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं
बीबीएमकेयू प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन छात्र-छात्राओं को ओरिजनल डिग्री की आवश्यकता है, उन्हें दीक्षांत समारोह का इंतजार किए बिना तुरंत डिग्री उपलब्ध कराई जाएगी। लगभग 90 हजार छात्र इस प्रक्रिया का...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू धनबाद व बोकारो के छात्र-छात्राओं को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। बीबीएमकेयू प्रशासन ने निर्णय लिया कि जिन छात्र-छात्राओं को ओरिजनल डिग्री की जरूरत होगी। विवि परीक्षा विभाग की ओर से जरूरत वाले संबंधित छात्र-छात्राओं को तत्काल डिग्री उपलब्ध कराई जाएगी। डिग्री के लिए दीक्षांत समारोह का इंतजार नहीं किया जाएगा। जल्द ही विवि प्रशासन की ओर से तत्काल डिग्री उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बताते चलें कि बीबीएमकेयू के लगभग 90 हजार छात्र-छात्राएं दूसरे दीक्षांत समारोह का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क करने पर कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने बताया कि बीबीएमकेयू के मेन कैंपस में जल्द बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण होगा।
इसके लिए मुख्यालय से तिथि मिलने का इंतजार है। प्रतिमा के अनावरण के अगले 10-15 दिनों में बीबीएमकेयू का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने की तैयारी है। हमलोगों की तैयारी पूरी हो गई है। छात्रहित में जरूरत वाले छात्रों को विभिन्न प्रक्रिया पूरी करने के बाद अगले कुछ दिनों के बाद डिग्री उपलब्ध कराना शुरू कर देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।