जिले 163 अमान्य स्कूल कराए जाएंगे बंद
Gonda News - गोंडा जिले में जिला प्रशासन ने बिना मान्यता के चल रहे 163 स्कूलों और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। डीएम नेहा शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इन विद्यालयों को बंद कराएं। यह कदम...

गोंडा, संवाददाता। जिले में बगैर मान्यता लिए 163 स्कूल और मदरसों के संचालन पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। डीएम नेहा शर्मा ने सभी तहसीलदारों , खंड शिक्षा अधिकारियों और थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि अभियान चलाकर बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराएं। बताया जा रहा है कि बीएसए अतुल कुमार तिवारी ने इस संबंध में सूचना दी थी। बीएसए की ओर से जारी सूची के मुताबिक तरबगंज तहसील क्षेत्र में सबसे ज्यादा 47 अमान्य स्कूल बंद कराए जाएंगे। करनैलगंज में 35, मनकापुर में 40 और सदर के 41 स्कूलों पर कार्रवाई होगी। डीएम की ओर से जारी पत्र के मुताबिक जिले में जनमानस व विभिन्न प्रकार से गैर मान्यता विद्यालयों के विरुद्ध की गई शिकायत तथा अधिकारियों की के निरीक्षण के दौरान गैर मान्यता स्कूलों को बंद कराने के लिए कई नोटिस जारी किया गया।
इस संबंध में संचालकों से शपथ पत्र व स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन कुछ दिन बाद दोबारा विद्यालयों का संचालन शुरू हो गया। इससे छात्र-छात्राओं की शिक्षा और सुरक्षा प्रभावित होती है। डीएम ने सभी तहसीलदारों, बीईओ और एसओ को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्रों में संचालित हो रहे अमान्य विद्यालयों को आपस में समन्वय बनाकर तत्काल सील कराकर एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने 15 दिनों के भीतर की गई कार्रवाई बीएसए को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। बीएसए अतुल कुमार तिवारी के झंझरी शिक्षा क्षेत्र में सात, रुपईडीह में आठ, मुजेहना में नौ, पंडरी कृपाल में सात, इटियाथोक में दस अमान्य विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसी प्रकार छपिया में सात, मनकापुर आठ, बभनजोत में 25, तरबगंज में आठ, नवाबगंज में 22, वजीरगंज और बेलसर में सात-सात, नवाबगंज (नगर क्षेत्र) में तीन, करनैलगंज में सात, परसपुर में नौ, कटराबाजार में आठ और हलधरमऊ में 11 अमान्य विद्यालय संचालित हैं। बभनजोत में डेढ़ दर्जन मदरसों पर लटकी कार्रवाई की तलवार: बभनजोत में मदरसा अल्मरबा अरेबिक कालेज इस्लामपुर, मदरसा अहलेसुन्नत गरीब नवाज कचरौली घारीघाट, मदरसा निजामिया अहले सुन्नत गरीब नवाज कूकनगर ग्रंट, मदरसा अहले सुन्नत निजमिया इमाम अहमद रजा कूकनगर कूकनगर ग्रांट, सोनी सरस्वती शिशु मंदिर कूकमगर कूकनगर ग्रांट, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत नुरुल उलूम नाथपुर खम्हरिया, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत अहसनुल नुरूल उलूम, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत स्ततरीय फजलउलूल बेलभऊर दौलतपुर ग्रंट खम्हरिया, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत नुरुल उलूम गुलशनु बगदाद खलगांवा दौलतपुर ग्रंन्ट खम्हरिया, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गुलशने अहमद रजा बन्दुवरिया दौलतपुर ग्रांट खम्हरिया, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत तालीमुल कुरान बन्दुवरिया दौलतपुरग्रंट खम्हरिया, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत मिन्हाजुल कुरान रजानगर डफलडिहवा दौलतपुर ग्रांट खम्हरिया, मदरसा अरबिया अहले गुलशने मजहर शोएबुल औलिया बरगदही खम्हरिया, अलजमीयतुस सुब हानिया गुलरिहवा अलाउद्दीनपुर खम्हरिया, दारूल उलूम अहले सुन्नत फेजाने रजा रजानगर दौलतपुर खम्हरिया, मदरसा सुभानिया गरीबनवाज जंगाडीह दौलतपुर खम्हरिया, ज्ञानज्योति पब्लिक स्कूल बुधनी बाजार खम्हरिया, बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह शिक्षा निकेतन बुधनीबाजार खम्हरिया, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गुलजार मुहम्मदी मझवा खुर्द खम्हरिया, अल्शिफा पब्लिक स्कूल मझवा खास खम्हरिया, मदरसा अरबिया अहले सुन्नत गरीबनवाज मझवा खास खम्हरिया, जनता कान्वेंट पब्लिक सकूल केशवनगर ग्रंट, महाराणा प्रताप लमावि बनघुसरा अल्लीपुर, गौतमबुद्ध बाल विद्या मंदिर रसूलपुर खान केशवनगर ग्रांट, फरीतशाह एजूकेशनल सोसायटी रसूलपुर खान केशवनगर ग्रांट सहित चार तहसील के सभी ब्लॉक अंतर्गत बिना मान्यता के 163 विद्यालयों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।