Finals Set for First Bula Ganguly Memorial Hockey Tournament SAI Lucknow vs SSB खेल-------------एसएसबी और साई लखनऊ में खिताबी भिड़ंत आज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFinals Set for First Bula Ganguly Memorial Hockey Tournament SAI Lucknow vs SSB

खेल-------------एसएसबी और साई लखनऊ में खिताबी भिड़ंत आज

Lucknow News - प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में एसएसबी का मुकाबला साई लखनऊ से होगा। एसएसबी ने साई लखनऊ को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। लखनऊ हॉस्टल ने नेशनल कॉलेज को 5-0 से हराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 3 May 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
खेल-------------एसएसबी और साई लखनऊ में खिताबी भिड़ंत आज

प्रथम बुला गांगुली मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले की तस्वीर शनिवार को साफ हो गई है। फाइनल में साई लखनऊ के सामने एसएसबी की चुनौती होगी। रॉबिन लीग आधार पर खेली जा रही प्रतियोगिता में एसएसबी, साई और लखनऊ हॉस्टल ने तीन-तीन मुकाबले जीत कर नौ-नौ अंक हासिल किए। गोल औसत में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एसएसबी और साई लखनऊ को फाइनल में पहुंचने का मौका मिला। चंद्रभान गुप्त खेल मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में एसएसबी ने साई लखनऊ को 1-0 से हराया। लखनऊ हॉस्टल ने नेशनल कॉलेज को 5-0 से शिकस्त दी। मैच में एसएसबी और साई लखनऊ ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपना लिया।

पहले क्वार्टर के 20वें मिनट में सात नंबर की जर्सी पहन कर खेल रही एसएसबी की आरती सिंह साई लखनऊ की रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब रही। फिर डी में पहुंचने के बाद साथी खिलाड़ी के पास को खूबसूरत गोल में बदला और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। यही गोल निर्णायक भी साबित हुआ। एक गोल से पिछड़ने के बाद साई लखनऊ ने हमलों की रफ्तार तो बढ़ाई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। दूसरे, तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर बेहतरीन मूव बनाए लेकिन उसे गोल में नहीं बदल सके। इसके पहले खेले गए लीग मुकाबले में लखनऊ हॉस्टल ने नेशनल कॉलेज एकादश पर शुरू से दबाव बना लिया। लखनऊ हॉस्टल ने पहले, दूसरे, तीसरे क्वार्टर में एक-एक और चौथे क्वार्टर में दो गोल किए। रक्षात्मक रुख में खेल रही नेशनल कॉलेज एकादश की टीम लखनऊ हॉस्टल के खिलाड़ियों को गोल करने से भी नहीं रोक सकी। कविता ने सातवें, आरती प्रजापति ने 22वें, खुशी उपाध्याय ने 44वें, नैंसी सिंह ने 53वें और श्रद्धा चौहान ने 58वें मिनट में गोल किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।