wife has an illicit relationship with an auto driver when he protested she along with her lover beat him up ऑटो ड्राइवर संग हैं बीवी के अवैध संबंध, विरोध पर प्रेमी संग मिलकर की पिटाई, बोली-'मेरठ कांड दोहरा दूंगी', Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newswife has an illicit relationship with an auto driver when he protested she along with her lover beat him up

ऑटो ड्राइवर संग हैं बीवी के अवैध संबंध, विरोध पर प्रेमी संग मिलकर की पिटाई, बोली-'मेरठ कांड दोहरा दूंगी'

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की एक महिला पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला पर उसके पति ने ‘मेरठ कांड’ जैसी वारदात दोहराने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाताSat, 3 May 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो ड्राइवर संग हैं बीवी के अवैध संबंध, विरोध पर प्रेमी संग मिलकर की पिटाई, बोली-'मेरठ कांड दोहरा दूंगी'

यूपी के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की एक महिला पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति से मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला पर उसके पति ने ‘मेरठ कांड’ जैसी वारदात दोहराने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पीड़ित फैक्ट्रीकर्मी का आरोप है कि उसकी शादी को 18 साल हो चुके हैं और उसके चार बेटियां हैं। कुछ समय से उसकी पत्नी का पड़ोस में रहने वाले एक ऑटो चालक से अवैध संबंध है। पति ने जब इसका विरोध किया, तो महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे धमकाना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने बताया कि पहले भी वह पुलिस से शिकायत कर चुका है। तब पत्नी ने पुलिस के सामने समझौता कर मामला शांत कर दिया था। लेकिन कुछ समय बाद फिर वही सिलसिला शुरू हो गया। आरोप है कि एक दिन ऑटो चालक ने उसे जान से मारने की नीयत से ऑटो से टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल भी खुद पत्नी ही लेकर गई थी।

हाल ही में, 30 अप्रैल को ऑटो चालक चार अन्य लोगों के साथ पीड़ित के घर पहुंचा और मारपीट की। इसी दौरान पत्नी ने धमकी दी कि अगर ज्यादा विरोध किया, तो ‘मेरठ जैसा कांड मुरादाबाद में दोहराया जाएगा’। गौरतलब है कि मेरठ में कुछ समय पहले एक महिला मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से पैक कर दिया था। एसएसपी ऑफिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत मझोला थाना भेज दी है। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।