संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी समस्याएं
Moradabad News - तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विनय कुमार सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। 38 शिकायतों में से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सभी...

तहसील सभागार में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने जन समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस मौके पर 38 शिकायतों में 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम विनय कुमार सिंह ने जन समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित 24 शिकायतें, पूर्ति विभाग से 6 शिकायतें, पुलिस विभाग से संबंधित 2 शिकायतें, विद्युत विभाग से संबंधित 2 शिकायत, जिला समाज कल्याण विभाग से 1 शिकायतें, विकास विभाग से संबंधित 1 शिकायत, अन्य विभाग से संबंधित 2 शिकायतें आईं। कुल 38 शिकायतों में 3 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस दौरान एसडीएम ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक किया, कहा कि सभी अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करें और किसी भी तरह की कोताही सामने आई तो वह अपने कृत्यों का स्वयं जिम्मेदार होगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी बिलारी व कुंदरकी, एसडीओ विद्युत, सप्लाई इंस्पेक्टर, नगर पालिका बिलारी की अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह, एबीएसए अजहरे आलम आदि सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।