बीएसएफ जवान मामले में प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहा पाकिस्तान
बीएसएफ जवान पीके शॉ के मामले में पाकिस्तान ने तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया है। भारतीय अधिकारियों को जवान की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। पाकिस्तान का रुख निराशाजनक है, जबकि भारत...

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बीएसएफ जवान पीके शॉ के मामले में पाकिस्तान तय प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं कर रहा है। अभी तक जवान के बारे में भारतीय अधिकारियों से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ की तरफ से हर दिन पाकिस्तानी पक्ष से संपर्क किया जा रहा है लेकिन उधर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। भारतीय पक्ष के सवालों का पाकिस्तान की तरफ से जवाब होता है कि अभी कुछ नहीं बता सकते। सूत्रों का कहना है कि सीमा पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान बीएसएफ जवान को लेकर सकारात्मक रुख नहीं अपना रहा।
सूत्र मान रहे हैं कि यह संभव है कि पाकिस्तान बीएसएफ जवान को अपने कब्जे में लेकर मोल-तोल करना चाहता हो लेकिन अभी तक वह लगातार टालमटोल और सहयोग कर रहा है। जबकि तय मापदंड के मुताबिक अगर कोई जवान गलती से सीमापार करता है तो उसकी पूरी जानकारी देनी होती है। मालूम हो कि 23 अप्रैल को बीएसएफ जवान पीके शॉ के गलती से सीमा पार करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया था। भारत सरकार की तरफ से बीएसएफ जवान को वापस लाने की कोशिश लगातार जारी है। जवान को कब छोड़ेंगे, वह कहां है, इसको लेकर अभी तक पाकिस्तान कोई सटीक जानकारी नहीं दे रहा। एक अधिकारी ने कहा, पाकिस्तान रेंजर्स के साथ बातचीत चल रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं जल्द कोई समाधान निकलेगा हालांकि, पाकिस्तान का रुख निराशाजनक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।