जातीय जनगणना समाजिक न्याय की दिशा मे एक ऐतिहासिक पहल- विजय वर्मा
हसनपुरा, एक संवाददाता।तीय गणना कराने के निर्णय पर केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता ब्यक्त है, यह निर्ण

हसनपुरा, एक संवाददाता। देशभर मे जातीय गणना कराने के निर्णय पर केंद्र की एनडीए सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति गहरी कृतज्ञता ब्यक्त है, यह निर्णय न केवल समाजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है बल्कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच और नीतियों पर केंद्र सरकार द्वारा भरोषा जताने का प्रमाण भी है। ये उक्त बातें प्रदेश जदयू नेता विजय प्रसाद वर्मा ने कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब बिहार मे जातीय गणना की शुरूआत की, तब उन्होंने समाजिक न्याय का एक सशक्त मॉडल प्रस्तुत किया। जिसको अब देश स्तर पर स्वीकार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।