Greater Noida s New Hospital Launches Advanced Cardiology and Nephrology Departments ग्रेनो के महानंदन अस्पताल में कार्डियोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी विभाग का शुभारंभ , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsGreater Noida s New Hospital Launches Advanced Cardiology and Nephrology Departments

ग्रेनो के महानंदन अस्पताल में कार्डियोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी विभाग का शुभारंभ

अस्पताल प्रबंधन ने कहा हर वर्ग के लोग दिल और किडनी का उपचार करा

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 3 May 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेनो के महानंदन अस्पताल में कार्डियोलॉजी एवं नेफ्रोलॉजी विभाग का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शहर के सेक्टर चाई-टू में नवनिर्मित महानंदन अस्पताल में शनिवार को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग की शुरूआत की गई। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि यहां हर वर्ग के लोग दिल और किडनी का उपचार करा सकेंगे। नए विभाग के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में अस्पताल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ़ आरसी मिश्रा ने कहा कि इस अस्पताल की स्थापना का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराना है। किसी भी मरीज को इलाज के लिए दूर नहीं जाना होगा। पैसे की कमी की वजह से किसी गरीब मरीज को वापस नहीं जाना पड़ेगा।

चैरिटेबल ट्रस्ट व दानदाताओं की मदद से ऐसे मरीजों का इलाज किया जाएगा। अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक, अनुभवी डॉक्टरों की टीम और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को अच्छा इलाज मिल सकेगा। वहीं कार्यकारी निदेशक डॉ. अभिषेक देशवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। इस मौके पर डॉ. राहुल चंदोला, डॉ. भरत आदि मौजूद रहे। सीएल मौर्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।