रिपोर्ट दर्ज करने को समाधान दिवस में दी तहरीर
Moradabad News - ओम विहार कॉलोनी के अधिवक्ता राजू गुप्ता ने अपने पैतृक गांव में खेत से गेहूं की फसल काटने की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि कई लोगों ने उनकी फसल काट ली और जान से मारने की धमकी दी। तहसील समाधान दिवस...

नगर के ओम विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता के पैतृक गांव में स्थित उनके खरीदे गए खेत से गेहूं की फसल काट लेने के मामले में की गई शिकायत के बाद बार काउंसिल ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार बार के पदाधिकारी को मामले में सहयोग करने के निर्देश दिए। इसके बाद तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी अधिवक्ता राजू गुप्ता एडवोकेट के साथ तहसील समाधान दिवस में पहुंचे। जहां मामले को लेकर एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी गई। बिलारी के ओम विहार कॉलोनी के रहने वाले अधिवक्ता राजू गुप्ता ने तहरीर देकर कहा कि उनके पैतृक गांव के पास स्थित गांव सिहाली लद्दा में उन्होंने खेती की जमीन खरीदी थी।
जिस पर गेहूं की फसल खड़ी थी। वह और उसके भाई गंगा प्रसाद गेहूं की फसल निकलवाने के लिए लेबर तय करने के लिए गए थे। तभी सिहाली लद्दा के ऋषिपाल, अजय, प्यारेलाल, राजू आदि सहित अनेकों लोग उसके खेत से गेहूं की फसल को काट ले गए। वही पहुंचने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरोप है कि सभी आरोपी कोई संगीन वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई गई। फोटो सहित
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।