चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- सिर के पीछे चोट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा राज चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतचौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतचौकीदार की संदिग्ध

हरिद्वार। ज्वालापुर के दीक्षा राइजिंग पब्लिक स्कूल में तैनात चौकीदार की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर करंट लगने से मौत की खबर वायरल हो रही है। पुलिस का कहना है कि चौकीदार के सिर पर चोट लगी है, पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर निवासी राजेश यादव (43) पुत्र संतराम पेशे से ईदगाह रोड स्थित दीक्षा राइजिंग पब्लिक स्कूल में चौकीदार था और स्कूल में ही बने कमरे में अपनी पत्नी के साथ रहता था। बताया गया कि शुक्रवार की सुबह बारिश के दौरान संदिग्ध हालत में नीचे गिरते ही राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। स्कूल प्रबंधन और मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।