नीतीश बिल्कुल फिट, चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ेंगे: प्रेम
प्रगति यात्रा के दौरान दो माह कड़ाके की ठंड में जिलों का भ्रमण किया केंद्र

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सहकारिता विभाग के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार पूरी तरह फिट हैं। एनडीए आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा। वे शुक्रवार की शाम भागलपुर में पत्रकारों से मुखातिब थे। सीएम के अस्वस्थ रहने को विपक्षी नेताओं द्वारा मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर बोले, प्रगति यात्रा के दौरान कड़ाके की ठंड में लगातार दो माह तक बिहार के सभी 38 जिलों में जाकर करीब 50 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा करना और कैबिनेट से पास कराना नीतीश कुमार के फिट रहने के सबूत हैं।
एनर्जी, हेल्थ, रोड, ब्रिज आदि की करोड़ों रुपये की योजना को नीतीश कुमार ने पारित कराया है। इतना ही नहीं, स्वीकृत योजनाओं की राशि भी जिलों को भेज दी गई है। बिहार का चल रहा स्वर्णिम काल, पैसे की कमी नहीं सहकारिता विभाग की समीक्षा के बाद समीक्षा भवन में पत्रकारों से रूबरू हुए मंत्री ने कहा, छह माह बाद चुनाव होंगे। सभी दल चुनाव को लेकर प्रयासरत है। एनडीए के पांचों घटक दल भी अपने-अपने स्तर से जुटे हैं। भाजपा भी प्रखंड से पंचायत स्तर तक दौरा कर रही है। जनसुराज के संरक्षक प्रशांत किशोर पर बोले, भारत में बोलने की आजादी सभी को है। लोकतंत्र जनता से चलती है। राजद पर तंज कसते हुए कहा, 2005 के पहले अंधेरे से बिहार को बाहर निकालने का मौका मिला था। क्या हुआ? तब कानून का राज खत्म हो गया था। तब शहर से देहात तक बिजली नहीं थी। तब रोजगार नहीं था। आज डबल इंजन की सरकार बिहार चला रही है। केंद्र सरकार की पूरी मदद मिल रही है। अभी स्वर्णिम काल चल रहा है। पीरपैंती में नया पावर प्लांट के लिए 21 हजार करोड़ की राशि पीएम मोदी ने दी। पूरे प्रदेश में एनएच का जाल बिछ रहा है। भागलपुर में सब्जियों का आउटलेट खोलने की योजना एनडीए की लोकप्रियता निरंतर बढ़ती जा रही है। बिहार में हुए उपचुनाव में चारों सीट एनडीए को मिली। यह जनता का सिग्नल था। बिहार में सीएम नीतीश का काम और केंद्र में पीएम मोदी का साथ बिहार को ऊंचाई पर ले जा रहा है। पैक्स की सफलता पर बोले, धान खरीद में 88 फीसदी सफलता मिली। गेहूं की खरीद 15 जून तक होगी। डेयरी की तरह जिलों में भी सब्जी फेडरेशन बनाया गया है। जो सब्जी की सही कीमत किसानों को दिलाएगी। आधारभूत संरचना पर काम जारी है। क्षेत्र आधारित समितियां बनी हैं। मिथिला, तिरहुत, मगध, पटना के बाद भागलपुर में भी सब्जी फेडरेशन का काम दिखेगा। भागलपुर में सहकारिता के माध्यम से सब्जियों के आउटलेट खोलने की योजना है। किसानों को टमाटर और आलू का पौधा दिया गया था। अब संबंधित जिलों में सॉस और केचप निर्माण के साथ-साथ चिप्स की फैक्टरियां लगाने की तैयारी हो रही हैं। कई कंपनियों से बात चल रही है। इसका मकसद किसानों को उत्पाद का उचित मूल्य दिलाना है। प्रेस वार्ता में कहलगांव के एमएलए पवन कुमार यादव भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।