Uttar Pradesh Dental Association Hosts State Sports Competition in Meerut डेंट्ल एसोसिएशन के चिकित्सकों को खेलकूद में सम्मान, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUttar Pradesh Dental Association Hosts State Sports Competition in Meerut

डेंट्ल एसोसिएशन के चिकित्सकों को खेलकूद में सम्मान

Meerut News - मेरठ में भारतीय दंत चिकित्सा संघ उत्तर प्रदेश शाखा की खेलकूद प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक चली। विजेताओं को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया, जिसमें अक्षी कंसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 3 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
डेंट्ल एसोसिएशन के चिकित्सकों को खेलकूद में सम्मान

मेरठ। भारतीय दंत चिकित्सा संघ उत्तर प्रदेश शाखा की राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक आयोजित की गई। इसमें विजेताओं को शुक्रवार को एक होटल में सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ. पुनीत कंसल, डॉ. हिमांशु मिश्रा ने बताया कि क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम बोर्ड, शतरंज, एथलेटिक्स व तैराकी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन विक्टोरिया पार्क ग्राउंड में किया गया था। अक्षी कंसल को दौड़ में गोल्ड, तैराकी में स्वर्ण, कैरम में डॉ. हिमांशु मिश्रा, डॉ. कुलदीप को गोल्ड, डॉ. अंकुर को दौड़ में रजत, डॉ. सरोज मिश्रा को कैरम में रजत और दौड़ में कांस्य, डॉ. विवेक को शतरंज में रजत, डॉ. शांतनु को तैराकी, शतरंज में कांस्य, डॉ. पीयूष और डॉ. प्रतीक को बैडमिंटन में रजत, बैडमिंटन में डॉ. वेडेंट और डॉ. रुचि को गोल्ड, कैरम में डॉ. अलका चौधरी को कांस्य पदक मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।