Preparations for Khelo India Youth Games 2025 in Bhagalpur Archery and Badminton Events Scheduled भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम की तैयारी अंतिम चरण में, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPreparations for Khelo India Youth Games 2025 in Bhagalpur Archery and Badminton Events Scheduled

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम की तैयारी अंतिम चरण में

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 की तैयारी अंतिम चरण में है। तीरंदाजी प्रतियोगिता चार से सात मई तक और बैडमिंटन प्रतियोगिता दस से तेरह मई तक होगी। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने तैयारी की समीक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम की तैयारी अंतिम चरण में

भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 की तैयारी अंतिम चरण में है। यहां चार मई से तीरंदाती प्रतियोगिता शुरू होगी। जो सात मई तक चलेगी। इसके बाद 10 मई से 13 मई तक बैडमिंटन प्रतियोगिता चलेगी। शुक्रवार को तैयारी का जायजा लेने डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत वरीय पदाधिकारियों के साथ सैंडिस कंपाउंड पहुंचे। क्राउड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर बनाए गए एंट्रेंस और एग्जिट गेट की जानकारी ली। डीएम ने भागलपुर स्टेशन का भी भ्रमण किया। यहां बनाए गए स्वागत कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भागलपुर पहुंचे तीरंदाजी के खिलाड़ियों से बात की।

सैंडिस मैदान में खेल पदाधिकारियों ने बताया कि 100 मीटर के रेंज में तीरंदाजी की जाती है। 100 मीटर पर टारगेट बोर्ड लगाया जाएगा। निशाने पर नहीं लगने वाले तीर बाहर नहीं जा सकें, इसके लिए पीछे 12 फीट ऊंचा बोर्ड लगाया जाएगा। वीआईपी और मीडिया के लिए कृषि भवन वाले गेट से प्रवेश दिया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए पुलिस लाइन वाले गेट से प्रवेश दिया जाएगा। दो आपातकालीन द्वार भी बनाए गए हैं। अधिकारियों ने सैंडिस कंपाउंड में बनाए गए महिला और पुरुष शौचालय के निरीक्षण के दौरान बेसिन के समीप मीरर लगाने और चेंजिंग रूम में पर्दा लगाने का निर्देश भवन प्रमंडल के सहायक अभियंता को दिया गया। शौचालय के फर्श को साफ करने और शौचालय के बगल में रखे टाइल्स के टुकड़ों को शीघ्र हटवाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। हैंगर, ग्राउंड एवं खिलाड़ियों के प्रतीक्षालय का डीएम ने किया मुआयना डीएम ने तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए बनाए गए हैंगर, ग्राउंड और खिलाड़ियों के प्रतीक्षालय का मुआयना किया। कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि प्रतीक्षालय में एसी लगा दिया जाएगा और फ्लेक्स बैनर भी लगवा दिया जाएगा। एजेंसी ने अधिकारियों को वीआईपी और दर्शक दीर्घा के साथ-साथ मीडिया कॉर्नर भी दिखाया। यह भी बताया गया कि मीडिया को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की सुविधा प्रदान की जाएगी। खिलाड़ियों से वे संवाद भी कर सकेंगे। जिनके पास अधिकृत पास होगा। उन्हें ही अनुमति दी जाएगी। बैडमिंटन हॉल के पास बैरिकेडिंग, ताकि इमरजेंसी में लोग सड़क पर न जाएं डीएम ने बैडमिंटन कोर्ट हॉल का भी निरीक्षण किया। वहां शौचालय की ऊंचाई बढ़ाने का निर्देश दिया गया। बैडमिंटन कोर्ट हॉल के आकस्मिक द्वार का डीएम और एसएसपी ने निरीक्षण किया। वहां कचरे की सफाई, निकास के रास्ते को सुगम बनाने और सड़क के पहले बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया गया। ताकि इमरजेंसी में निकलने वाले लोग सड़क पर ना चले जाएं। हॉल में लगायी जा रही लाइट को पूर्ण करने और बैडमिंटन कोर्ट में पेंटिंग के कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए गए। बैडमिंटन कोर्ट के बाहर एलईडी लगाने के निर्देश दिए गए। ताकि दर्शक खेल को बाहर से देख सकें। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, सिटी एसपी शुभंकर मिश्रा, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, एडीएम दिनेश राम, एडीएम (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, एडीएम (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार चौधरी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।