Education Scam in Lakhisarai Demand for Improvement Amid Financial Irregularities डीएम को आवेदन देकर शिक्षा क्षेत्र में सुधार की मांग, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsEducation Scam in Lakhisarai Demand for Improvement Amid Financial Irregularities

डीएम को आवेदन देकर शिक्षा क्षेत्र में सुधार की मांग

डीएम को आवेदन देकर शिक्षा क्षेत्र में सुधार की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 3 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
डीएम को आवेदन देकर शिक्षा क्षेत्र में सुधार की मांग

लखीसराय, हि.प्र.। जिले में शिक्षा घोटाला की सुर्खियों के बीच राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने डीएम एवं डीईओ को आवेदन देकर शिक्षा क्षेत्र में गिरावट पर चिंता प्रकट करते हुए अपेक्षित सुधार की मांग किया है। पदाधिकारी द्वय को शुक्रवार को दिए पत्र में जिलाध्यक्ष ने कहा है कि जिला के अंतर्गत शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसी क्रम में हाल के दिनों में भारी वित्तीय अनियमितता सामने आई है। जिसकी जांच डीएम के दिशा निर्देश के तहत जारी है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस गिरावट का कुछ प्रमुख कारण में अधिकांश स्कूल के वर्ग-कक्ष में वर्ग शिक्षक की उपस्थिति नियमित तौर पर नहीं है।

अगर है भी तो कई वर्षों से वर्ग शिक्षक एक ही वर्ग में बने हुए हैं। जबकि एक निश्चित समय के अंतराल पर वर्ग शिक्षक बदलना चाहिए। आत्मानुशासन की कमी के कारण नामांकित छात्र-छात्राओं के सापेक्ष उनकी उपस्थिति महज 05-10% तक ही रहती है। अधिकांश स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी नहीं होती है। विद्यालय में नियुक्त शिक्षक/कर्मचारी वर्षों से प्रशासनिक कार्यालय बीईओ, डीईओ, डीपीओ इत्यादि के कार्यालय में वर्षों से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं। जिसके कारण किसी भी प्रकार के अनियमितता को बढ़ावा मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।