सुपौल : राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने आभार यात्रा निकाल कर किया नगर भम्रण
सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता देश में जातीय जनगणना करने का निर्णय को लेकर

सुपौल । हिन्दुस्तान संवाददाता देश में जातीय जनगणना करने का निर्णय को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा अपने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत शनिवार जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक से आभार यात्रा निकाल कर शहर भम्रण किया। आभार यात्रा महावीर चौक होते हुए लोहिया चौक तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया । जिला अध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बाल्मीकि नगर में आयोजित राजनितिक शिविर में 14 प्रस्ताव पारित हुआ था जिसमें दूसरा प्रस्ताव जातिगत जनगणना ही था । 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जातिगत जनगणना करने का निर्णय लिए ।
जिससे खासकर बिहार में दलित ,अति पिछड़ा , पिछड़ा एवं शोषित समाज के लोग जो आज भी गैर बराबरी का दंश झेल रहा है ऐसे सामाजिक समूह को समाज के मुख्य धारा में लाने एवं विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग भी जातिगत जनगणना का श्रेय लेने के लिए बेचैन है आजादी के बाद देश में अधिकांश समय तक कांग्रेस पार्टी की सरकार रही जातीय जनगणना नहीं होना यह साबित करता है कि कांग्रेस पार्टी कभी भी शोषित पिछड़ों का हितेषी नहीं रही । बिहार के एक युवा नेता भी श्रय लेने की बात कर रहे है जबकि उनके पार्टी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन में सरकार में शामिल रहा है तब उनको जातीय जनगणना करने के बारे में नहीं दिखाई दिया और बिहार में 15 वर्षों के शासन कल में भी जातीय जनगणना दिखाई नहीं दिया । बिहार की जनता सब समझ रही है इसलिए विपक्षियों का दाल गलने वाला नहीं है । बिहार में सामाजिक न्याय के नेता उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में आगे भी शोषितों वंचितों के विकास की लड़ाई मजबूती से लड़ेगी । कार्यक्रम के दौरान जिला प्रधान महासचिव नीलाम्बर मेहता , प्रदेश महासचिव गौतम कुमार ,प्रदेश महासचिव जयप्रकाश मेहता , युवा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहता , युवा प्रदेश महासचिव विकास यादव , छात्र प्रदेश महासचिव मोहन जायसवाल , प्रखंड 20 सूत्री सदस्य मो. इकबाल, रवीन्द्र मेहता , मनीष कुशवाह, सुरेंद्र कुमार भारती, मनीष यादव, रंजीत कुमार, प्रमोद यादव, अजय कुमार पासवान, बबलू कुमार पासवान, राधेश्याम सहित अन्य नेता ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।