सात बोतल शराब के साथ युवक गिरफ्तार
विजयीपुर में पुलिस ने मदन राय की चिमनी के पास एक युवक को सात बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। युवक की पहचान संतोष राम के रूप में हुई है। इसके अलावा, भूमि विवाद के चलते रंगदारी मांगने के मामले में छह...

विजयीपुर। शुक्रवार को विजयीपुर-मुसेहरी मेन रोड पर बनकटा गांव स्थित मदन राय की चिमनी के समीप एक युवक को पुलिस ने सात बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से दो बोतल विदेशी और पांच बोतल देशी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी संतोष राम के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। भूमि विवाद में रंगदारी मांगने का आरोप, छह के खिलाफ प्राथमिकी विजयीपुर। बड़हरा गांव में भूमि रजिस्ट्री के दो साल बाद जमीन खरीदने वाले से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है।
पीड़ित राकेश दुबे ने बनकटा गांव के सुरेश प्रसाद, राकेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रियंका गुप्ता और आरती गुप्ता के खिलाफ रंगदारी, मारपीट, धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, अप्रैल 2023 में राकेश दुबे ने सुरेश प्रसाद और सवरू गुप्ता से 3.5 लाख रुपए में भूमि खरीदकर अपनी पत्नी बेबी देवी के नाम से फुलवरिया रजिस्ट्री कचहरी में बैनामा कराया था। विदेश में नौकरी कर रहे दुबे की अनुपस्थिति में जब उनकी पत्नी उक्त भूमि पर निर्माण कार्य करवा रही थीं, तभी आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए कार्य रुकवा दिया और जमीन पर जाने से भी मना कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो साल से फरार वारंटी को विजयीपुर पुलिस ने दबोचा विजयीपुर। विजयीपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर दो वर्षों से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पगरा गांव निवासी मंटू राम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।