Residents Struggle for New Aadhaar Cards Amidst Service Closure in Kuchaykot कुचायकोट में आठ महीने से बंद है आधार कार्ड सेवा, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsResidents Struggle for New Aadhaar Cards Amidst Service Closure in Kuchaykot

कुचायकोट में आठ महीने से बंद है आधार कार्ड सेवा

नया आधार कार्ड बनवाने के लिए शहर का करना पड़ रहा रुख संवाददाता। प्रखंड के सिसई मौजा स्थित विदेशी ब्रह्म स्थान परिसर में आयोजित श्रीविष्णु महायज्ञ सह राम-जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शुक्रवार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजSun, 4 May 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
कुचायकोट में आठ महीने से बंद है आधार कार्ड सेवा

नया आधार कार्ड बनवाने के लिए शहर का करना पड़ रहा रुख स्कूलों में बच्चों के नामांकन में हो रही सबसे अधिक परेशानी आपार के लिए अपडेटेड आधार कार्ड जमा करवाना अनिवार्य कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय में पिछले आठ माह से आधार कार्ड सेवा बंद है। इससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नए आधार कार्ड के लिए लोग दूर-दराज के गांवों संवाददाता। प्रखंड के सिसई मौजा स्थित विदेशी ब्रह्म स्थान परिसर में आयोजित श्रीविष्णु महायज्ञ सह राम-जानकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शुक्रवार की रात को वृंदावन से पधारी सुप्रसिद्ध बाल व्यास शिवानी किशोरी ने श्रीराम कथा के माध्यम से श्रद्धालुओं को मर्यादा और धर्म का पाठ पढ़ाया।

कथा के दौरान उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा मनुष्य को मर्यादि से लेकर स्कूलों में नामांकन तक हर क्षेत्र में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। खासकर स्कूली बच्चों के नामांकन और यूनिक आईडी (आपार कार्ड) के लिए आधार अनिवार्य होने से अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। आधार नहीं होने के कारण बच्चों का स्कूल में नामांकन और आपार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ निजी स्थानों पर आधार कार्ड बनाने या सुधारने का दावा करने वाले केंद्र सक्रिय हैं, जहां ग्रामीणों से मोटी रकम वसूली जा रही है। स्थानीय बाजारों में आए दिन लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए भटकते नजर आते हैं। नई एजेंसी के चयन तक सेवा रहेगी बाधित : बीडीओ पूर्व में प्रखंड मुख्यालय में स्थापित आधार केंद्र पर लोग आसानी से आधार बनवा लेते थे, लेकिन अब केंद्र बंद होने से आम जनता खासकर गरीब और दूरदराज के लोग परेशान हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि आधार सेवा के लिए एजेंसी का चयन जिला स्तर से होता है। जब तक जिला से नई एजेंसी की नियुक्ति नहीं होती, तब तक सेवा बहाल नहीं हो सकती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।