Khelo India Youth Games 2025 Inauguration in Patna with 137 Monks Participation बीटीएमसी सचिव ने पंचशील ध्वज दिखाकर तीन बसों को किया रवाना, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsKhelo India Youth Games 2025 Inauguration in Patna with 137 Monks Participation

बीटीएमसी सचिव ने पंचशील ध्वज दिखाकर तीन बसों को किया रवाना

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन पटना में रविवार को होगा। उद्घाटन समारोह में 137 बौद्ध भिक्षु बोधगया से पटना पहुंचे हैं। यह आयोजन बिहार की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा और राज्य को खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 3 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
बीटीएमसी सचिव ने पंचशील ध्वज दिखाकर तीन बसों को किया रवाना

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का रविवार को पटना में उद्घाटन होगा। इस उद्घाटन समारोह में शामिल होने शनिवार को बोधगया से विभिन्न देशों के 137 बौद्ध भिक्षु पटना के लिए रवाना हुए। डीएम-सह-बीटीएमसी अध्यक्ष डॉ. त्यागराजन एसएम के पहल पर बीटीएमसी के सहयोग से ये सभी बौद्ध भिक्षु पटना गए हैं। तीन वातानुकूलित बसों को कार्यालय परिसर के बाहर से बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, सदस्य किरण लामा, वरीय भिक्षु डॉ मनोज, भिक्षु डॉ दीनानंद, भिक्षु चालिंदा ने पंचशील ध्वज दिखाकर रवाना किया। बीटीएमसी की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने कहा कि भिक्षुओं की उपस्थिति इस आयोजन को एक आध्यात्मिक आयाम प्रदान करेगी।

यह न केवल बिहार की प्राचीन और गौरवशाली विरासत को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करेगा, बल्कि राज्य को एक सांस्कृतिक और खेल केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी एक मजबूत संदेश देगा। यह पहल राज्य की ज्ञान भूमि की पहचान को और अधिक प्रखर करती है। थेरवाद और महायान दोनों बौद्ध परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाले ये भिक्षु बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों से संबंधित है। इसमें भारत, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, कंबोडिया और तिब्बत जैसे देशों के बौद्ध भिक्षु शामिल हैं। युवा एथलीट 28 खेल विधाओं का करेंगे प्रदर्शन पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों इंडिया गेम्स का उद्घाटन करेंगे। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। 4 मई से 15 मई तक चलने वाले इस आयोजन में देशभर से 8500 से अधिक युवा एथलीट 28 खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन समारोह का आयोजन भारत सरकार, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, फिट इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।