सुपौल : मारपीट में एक जख्मी
छातापुर के भट्टावारी गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश ठाकुर के साथ शनिवार की सुबह मारपीट का मामला सामने आया। दो लोगों ने कुदाल से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उन्हें सीएचसी...

छातापुर। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के भट्टावारी गांव में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में गांव के ही दो लोगों ने बुजुर्ग 65 वर्षीय जगदीश ठाकुर पर कुदाल से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी के परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार हेतु उसे सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण जख्मी की नाजुक स्थिति रहने पर प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया गया। जख्मी के पुत्र नरेंद्र कुमार ने थाना को लिखित आवेदन दिया है और मारपीट के आरोपियों पर समुचित कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाया है।
आवेदन में बताया है कि प्रमोद साह एवं रंजीत कुमार ने बाल दाढ़ी बनाने के बहाने उनके पिता को बुलाया था, जहां पुर्व की दुश्मनी के कारण उक्त दोनों के द्वारा उनके पिता के सिर और कमर के नीचे कुदाल से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि दो में एक आरोपी के मानसिक रूप से दिव्यांग रहने की जानकारी मिली है। प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।