सुपौल : 1312 परीक्षार्थी आज देंगे पर नीट (यूजी) की परीक्षा
सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तत्वाधान में रविवार को जिले के तीन

सुपौल। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तत्वाधान में रविवार को जिले के तीन केंद्रों पर नीट(यूजी ) की परीक्षा होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुपौल हाई स्कूल, टीसी हाई स्कूल और सुपौल इंजिनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तीनों परीक्षा केंद्र पर एक पाली में आयोजित परीक्षा में 1312 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इसके लिए 11 बजे से 1.30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके बाद प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जायेगा। 5 बजे शाम में अभ्यर्थियों से ओएमआर सीट प्राप्त किया गया। पीडब्लूडी कैंडिडेट को 1 घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले दो चरण में परीक्षार्थियों की तलाशी दी जाएगी। पहले केंद्र पर तैनात पुलिस जवान परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे इसके बाद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। प्रभारी एसडीएम अली एकराम ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। तीन केंद्रों पर 1213 परीक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।