Vaishali District Administration Prepares for NEET UG 2025 Exam with Strict Security Measures नीट की परीक्षा आज, प्रशासन अलर्ट मोड में, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsVaishali District Administration Prepares for NEET UG 2025 Exam with Strict Security Measures

नीट की परीक्षा आज, प्रशासन अलर्ट मोड में

नीट की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद डीएम-एसपी ने की ज्वाइंट ब्रीफिंग, केंद्रों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSun, 4 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
नीट की परीक्षा आज, प्रशासन अलर्ट मोड में

हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन ने वैशाली जिले नीट यूजी-2025 की परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली है। जिला प्रशासन परीक्षा संचालन को लेकर अलर्ट मोड में है। शनिवार को डीएम-एसपी की हुई ज्वॉइंट ब्रीफिंग में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर डीएम ने केंद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बताया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम करने के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा रविवार को परीक्षा एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

नीट की परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त कराने को लेकर कई बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। जबकि, परीक्षा को लेकर डीएम यशपाल मीणा व एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों व नियुक्त कर्मियों के अलावा किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा। पुलिस बल की मौजूदगी में गहन जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति दी जायेगी। जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए परीक्षा केंद्र के सभी कमरो में सीसीटीवी कैमरा , जैमर व बायोमैट्रिक उपस्थिति यंत्र का अधिष्ठापन किया गया है।मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, घड़ी, पर्स, बेल्ट, खाद्य पदार्थ, पानी की बोतल जैसे वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। ऐसी वस्तुओं के पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। परीक्षा के दौरान अवांछित व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू डीएम ने कहा कि केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की जांच कराना सुनिश्चित करें। सभी केंद्रों पर जांच के लिए महिला-पुरुष की टीम अलग-अलग रहेगी।परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों के अलावा परीक्षा संचालन से जुड़े पदाधिकारी, वीक्षक व कर्मचारी ही प्रवेश करेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जोनल दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं। ये लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहेंगे। जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। सभी केन्द्रों पर भा.ना.सु.सं. की धारा 163 के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा लागू है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।