Principal Distributes Sweaters to Students in Extreme Heat BDO Seeks Action गर्मी में स्वेटर बांटने के मामले में डीएसई को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPrincipal Distributes Sweaters to Students in Extreme Heat BDO Seeks Action

गर्मी में स्वेटर बांटने के मामले में डीएसई को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

बिरनी के खरखरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव ने भीषण गर्मी में बच्चों को स्वेटर बांटे। इस पर बिरनी बीडीओ फनिश्वर रजवार ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 3 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
 गर्मी में स्वेटर बांटने के मामले में डीएसई को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के खरखरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव के द्वारा स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी में स्वेटर बांटे जाने को लेकर बिरनी बीडीओ फनिश्वर रजवार ने विधिसम्मत कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर कार्रवाई की अनुशंसा की है। बता दें कि स्वेटर बांटे जाने की खबर अखबारों में प्रकाशित होने के बाद बगोदर-सरिया एसडीएम सन्तोष गुप्ता ने मामले पर संज्ञान में लेते हुए बीडीओ को मामले की जांच करने को कहा था। बिरनी बीडीओ एवं प्रमुख रामू बैठा ने विद्यालय पहुंचकर मामले की पड़ताल की। बीडीओ ने अपने कार्यालय पत्रांक 404 दिनांक 02/05/2025 के तहत जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर लिखा है कि दैनिक अखबारों में खबर प्रकाशित होने के बाद पता चला कि मध्य विद्यालय खरखरी में प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव ने 40 डिग्री से अधिक के तापमान में बच्चों के बीच स्वेटर बांटा है।

मामले को लेकर बीडीओ कार्यालय से प्रधानाध्यापक और बीईईओ को स्पष्टीकरण किया गया था। बीडीओ ने बताया कि प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव के द्वारा स्पष्टीकरण प्राप्त हुआ है। प्राप्त स्पष्टीकरण के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक से विधि सम्मत कार्रवाई के लिए पत्र भेज गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।