बडसू में अनियंत्रित ट्रक दुकान मकान में घुसा
Muzaffar-nagar News - रतनपुरी थाना क्षेत्र के बडसू गांव में एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान और मकान में घुस गया। ट्रक का अगला टायर फटने के कारण संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह सड़क पर खड़े ट्रैप के साथ टकराया और फिर सुरेश हलवाई...

रतनपुरी थाना क्षेत्र के बडसू गांव में खाली ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान व मकान में घुस गया। दुकान की दीवार टूट गई जबकि कई लोग चपेट में आने से बाल-बाल बच गएं। ट्रक गन्ने को शुगर मिल में डालने के बाद वापस घर लौट रहा था। शुक्रवार की सुबह एक ट्रक शुगर मिल में गन्ना डालकर वापस लौट रहा था। बडसू गांव के समीप पहुंच कर ट्रक का अगल टायर फट गया जिससे ट्रक का संतुलन बिगड गया। संतुलन बिगडने से ट्रक ने पहले सडक पर खडे ट्रैपू में टक्कर मारी उसके बाद ट्रक सुरेश हलवाई की दुकान में घुस गया जिससे दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इसके अलावा ट्रक की चपेट में आने से कई विधुत पोल गएं। जिससे कई जगहों की बिजली पूरी तरह से ठप्प हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।