मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से मिलेंगे अवसर
Gonda News - गोंडा में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को उद्यम स्थापित करने के लिए 25 लाख तक का ऋण विनिर्माण और 10 लाख तक का ऋण सेवा क्षेत्र में बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया...

गोंडा, संवाददाता। जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत उद्यम स्थापना के लिए विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है। उपायुक्त उद्योग बाबू राम ने बताया कि शासन ने एमवाईएसवाई योजना से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए 18 से 40 साल तक के हाईस्कूल उत्तीर्ण अनिवार्य किया है। जिसके लिए संबधित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि इसके साथ ही विभाग से स्वरोजगार के अवसर से जोड़ने के लिए रोजगार परक योजना एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना संचालित की जा रही है। जिसमें जनपद के विशिष्ट उत्पाद दाल प्रसंस्करण, मक्का प्रसंस्करण एवं खाद्य प्रसंस्करण को स्वीकारा किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत विशिष्ठ उत्पाद से संबंधित उद्योग व सेवा, व्यवसाय के लिए बैंकों के माध्यम से ऋढ़ उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत परियोजना लागत का 10 से 25 प्रतिशत तक अनुदान राज्य सरकार की ओर से एक मुश्त दिया जाता है। जिसमें आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।