कुछ नए हिंदू बने हैं, यहीं पर करारा जवाब देंगे, अपने इलाके में ही विरोध पर बरसे राकेश टिकैत
अपने ही इलाके मुजफ्फरनगर में विरोध का सामना करने पर किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत बुरी तरह बिफरे हुए हैं। उन्होंने विरोध करने वालों को नया हिंदू बताते हुए करारा जवाब देने की चेतावनी दी है।

किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत को अपने इलाके मुजफ्फरनगर में ही शुक्रवार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पहलगाम को लेकर आयोजित जनआक्रोश रैली में उन्हें जबरस्त विरोध का सामान करना पड़ा। उनके सिर पर झंडा भी मार दिया गया। उनकी पगड़ी भी निकल गई। इससे वह बुरी तरह बिफर पड़े। विरोध करने वालों को नागपुरिया कहते हुए कहा कि कुछ नए हिंदू बने हैं। पहलगाम जैसे आतंकी हमले के मामले पर भी देश का बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इनको करारा जवाब देंगे और यहीं इसी मैदान में देंगे। हम इनकी तरह डरपोक लोग नहीं हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि मेरा कोई विरोध नहीं है। यह कुछ नए हिंदू बने हैं, उनकी मानसिकता खराब है। इस मामले पर भी लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हम अपना ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और इनका मुंह तोड़ जवाब देंगे। जिन लोगों ने यहां पर विरोध किया है, एक किस्म का माहौल बनाने की कोशिश की गई है, उनको जवाब मिलेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि यहां किसी पार्टी का आयोजन नहीं था। अगर आप कहते हैं कि पार्टी का कार्यक्रम है तो कोई नहीं आता।
टिकैत ने चुनौती देते हुए कहा कि हमने पहले भी दिखाया है, फिर से दिखाएंगे और इसी मैदान में दिखाएंगे। जितने लोग आज इकट्ठा हुए हैं उससे दोगुना इकट्ठा होकर दिखाएंगे। पहलगाम को लेकर टिकैत के एक बयान को इस विरोध से जोड़ा जा रहा है। इस पर टिकैत ने सवाल किया कि कौन हमारी देशभक्ति पर सवाल उठाएगा। इन लोगों को न कुछ पता है और नहीं कुछ ज्ञान है। ये नए हिंदू बने लोग हैं, इन्हें जितना पढ़ाया जाता है, उतना ही जानते हैं। हम तो भारतीय हैं, इनसे पूछो ये भारतीय हैं या नागपुरिया हैं। असल में यह सारे नागपुरिया हैं। इस विरोध के बाद राकेश टिकैत के घर पर समर्थकों का जमावड़ा भी जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि आज के विरोध का जवाब देने के लिए कोई फैसला लिया जा सकता है।