योजनाओं में धांधली के खिलाफ ग्रामीणों ने शुरू की भूख हड़ताल
लीड या सेकेंड लीड::::::::: कुमार व अन्य। बछवाड़ा, निज संवाददाता। मनरेगा व पंचायत समिति अंश से विभिन्न पंचायतों में चलाई जा रही विकास योजनाओं में धांधली बरतने की शिकायत को लेकर शुक्रवार को प्रखंड...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। मनरेगा व पंचायत समिति अंश से विभिन्न पंचायतों में चलाई जा रही विकास योजनाओं में धांधली बरतने की शिकायत को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पर रानी- एक पंचायत के नारेपुर धर्मपुर निवासी दीपक कुमार राय ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनके साथ कई लोगों ने प्रखंड कार्यालय पर धरना देकर भूख हड़ताल का समर्थन किया। भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण दीपक कुमार राय ने कहा कि वर्तमान में मनरेगा व पंचायत समिति अंश से विभिन्न पंचायतों में चलाई जा रही विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है। योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर विभागीय अधिकारी मौन बैठे हैं।
योजनाओं की जांच की मांग को लेकर वे भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इधर, उनके समर्थन में भाकपा के राजकुमार चौधरी, संतोष राय, दादुपुर के देवेंद्र चौधरी, रानी तीन के अरुण राय, रामकुमार साह, अर्जुन पासवान, कपलेश्वर पासवान व कई महिलाओं ने भी प्रखंड कार्यालय पर घंटों धरना दिया। मौके पर पहुंचे बीडीओ के समक्ष धरनार्थियों ने मनरेगा व पंचायत समिति की योजनाओं की जांच करने, एनएच-28 व रेलवे की जमीन तथा चमथा बांध पर बसे विस्थापित परिवारों को बासगीत का पर्चा देने, रानी- तीन पंचायत के वार्ड संख्या- तीन व पांच में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने आदि मांगें रखी। बीडीओ अभिषेक राज ने विकास योजना में धांधली की शिकायत के मद्देनजर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी। बीडीओ ने जांच कमेटी में शामिल प्रखंड कल्याण अधिकारी को पत्र देकर संबंधित योजनाओं की जांच करने व जांच प्रतिवेदन 15 दिनों के भीतर उन्हें सौंपने का निर्देश दिया है। लोगों के मांगों पर बीडीओ ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन देकर भूख हड़ताल खत्म कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।