पक्की सड़क न होने से आवागमन में परेशानी
Balrampur News - हर्रैया के जंगलवर्ती गांव बरहवा, भदवारि और लंबीकोहल के निवासियों को पक्की सड़क नहीं मिली है। प्रधान प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों ने बताया कि सोहेलवा जंगल से गुजरने वाले राहगीरों को बारिश में कीचड़ से भरे...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 2 May 2025 08:06 PM

हर्रैया सतघरवा। जंगलवर्ती गांव बरहवा, भदवारि, लंबीकोहल गांव के लोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं है। प्रधान प्रतिनिधि लवकुश यादव, सीमा देवी, सरवर अली, राजू, राजकुमार ने बताया कि सोहेलवा जंगल से होकर राहगीर गुजरते हैं। हल्की सी बारिश होने पर कच्चे रास्ते पर कीचड़ हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।