Preparation for Bihar Assembly Elections 2025 FLC Meeting Held in Begusarai राजनीतिक दलों को ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच की दी जानकारी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPreparation for Bihar Assembly Elections 2025 FLC Meeting Held in Begusarai

राजनीतिक दलों को ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच की दी जानकारी

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के तहत बेगूसराय में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों के जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। डीएम तुषार सिंगला ने एफएलसी कार्य की जानकारी दी। ईवीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 2 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
राजनीतिक दलों को ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच की दी जानकारी

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी -सह- डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक एवं राज्य स्तरीय दलों के जनप्रतिनिधियों की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई। डीएम ने प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) में किए जाने वाले सभी कार्यों का विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को दी। उन्होंने बताया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारी के क्रम में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का 02 मई से 21 मई तक प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी)की जाएगी। एफएलसी कार्य कृषि बाजार उत्पादन समिति स्थित ईवीएम वेयर हाउस के एफएलसी हॉल में किया जायेगा।

एफएलसी कार्य के लिए ईवीएम व वीवीपैट की विनिर्माता कम्पनी ईसीआईएल हैदराबाद की ओर से 13 अभियन्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई हैं। एफएलसी कार्य की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिनियुक्त 02 अधिकारी बेगूसराय आएंगे। उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एफएलसी कार्य के लिए सभी व्यवस्थाएं यथा बैरकेडिंग, मेडिकल टीम, नियत्रंणकक्ष, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी, शौचालय, पीने का पानी व जनप्रतिनिधियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। एफएलसी कार्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक संख्या में पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी जनप्रतिनिधियों, एफएलसी कार्य में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों एवं कर्मियों को पास निर्गत किया गया है। एफएलसी हॉल में प्रवेश करने के पूर्व फ्रिसकिंग की जाएगी। संपूर्ण प्रक्रिया का लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। शुक्रवार से प्रारंभ एफएलसी कार्य का भी निरीक्षण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।