Land Dispute in Begusarai Minister Orders Investigation into Unauthorized Construction निजी जमीन कब्जा कर थाना भवन बनाने की होगी जांच: मंत्री, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsLand Dispute in Begusarai Minister Orders Investigation into Unauthorized Construction

निजी जमीन कब्जा कर थाना भवन बनाने की होगी जांच: मंत्री

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने उच्च अधिकारियों को जांच का आदेश दिया य। सदर प्रखंड अंतर्गत पनहास मौजा की एक निजी जमीन कब्जा कर लोहियानगर थाना भवन बनाए जाने की शिकायत राजस्व एवं भूमि सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 2 May 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
निजी जमीन कब्जा कर थाना भवन बनाने की होगी जांच: मंत्री

बेगूसराय। सदर प्रखंड अंतर्गत पनहास मौजा की एक निजी जमीन कब्जा कर लोहियानगर थाना भवन बनाए जाने की शिकायत राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी से शुक्रवार को पीड़ित भूमि मालिक श्याम किशोर सिंह ने की। उन्होंने बताया कि सदर अंचल के पनहास मौजा में मेरी दो कट्ठा जमीन को बिना अधिग्रहण एवं बिना किसी सूचना व मुआवजा के जमीन कब्जा कर लोहियानगर थाना भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है। भवन के लिए जमीन का सतत पट्टा गलत तरीके से बनाया गया है। लीजकर्ता के केवाला के अनुसार जमीन का लीज नहीं बना है। मेरी जमीन को हड़पने के ख्याल से एक ही खाता खेसरा की जमीन में चौहद्दी में मेरे नाम का जिक्र नहीं किया गया।

थाना भवन निर्माण कार्य मेरी जमीन में किया जा रहा है लेकिन मुझे कोई राशि भुगतान नहीं की गई है। थाना भवन निर्माण की जमीन चिह्नित किये जाने के बाद तीन दिसंबर 2024 को डीएम से लिखित शिकायत की गई। सदर सीओ, डीसीएलआर, एसडीओ, एडीएम ऑफिस का लगातार दो महीने तक चक्कर लगाया। आखिरकार उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर किया। उच्च न्यायालय के द्वारा 45 दिनों के अंदर न्याय संगत निपटारा करने का आदेश बेगूसराय डीएम को दिया गया। उक्त समय बीत जाने के बाद भी डीएम के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि जमीन के लिए सरकार की राशि खर्च की गई तो निजी जमीन में भवन निर्माण कार्य कैसे किया जा रहा है। राशि का दुरुपयोग विभाग बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने उच्च अधिकारी को जांच का आदेश दिया। साथ ही, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।