Increase in MBBS and MD MS Seats Planned in Bihar Medical Colleges मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने की तैयारी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIncrease in MBBS and MD MS Seats Planned in Bihar Medical Colleges

मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने की तैयारी

मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसकेएमसीएच, दरभंगा और बेतिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और पीजी सीटों को बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया। एसकेएमसीएच में 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 2 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेजों में सीट बढ़ाने की तैयारी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच समेत राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और एमडी/एमएस की सीटें बढ़ाने की तैयारी की जा रही हैं। इस बारे में शुक्रवार को पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में एसकेएमसीएच समेत सभी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व प्राचार्यों की बैठक हुई। एसकेएमसीएच की तरफ से एमबीबीएस में 30 और पीजी में 12 सीटें बढ़ाने सहित 12 सीटों पर डीएनबी कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया। दरभंगा मेडिकल कालेज और बेतिया मेडिकल कॉलेज में भी एमबीबीएस में 30 सीट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे बैठक में पास कर दिया गया। अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जायेगा।

एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि बैठक में हमारे प्रस्ताव को नोट कर लिया गया। कैबिनेट से पास होने पर सीट वृद्धि लागू होगी। एसकेएमसीएच, डीएमसीएच और बेतिया मेडिकल कॉलेज में अभी एमबीबीएस की 120 सीटों पर दाखिला लिया जाता है। नये सत्र से 150 सीटों पर दाखिला लिये जाने की उम्मीद है। एसकेएमसीएच पीजी के लिए सर्जरी विभाग में दो सीट, गायनी में चार सीट और पीडियाट्रिक में छह सीटें बढ़ाने की तैयारी है। एसकेएमसीएच में हाल में ही माइक्रोबायोलाजी विभाग में डीएनबी की दो सीटें मिली हैं और आई विभाग में डीएनबी के लिए टीम का निरीक्षण हुआ है। अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग से सीट बढ़ाने को लेकर विभाग के साथ बैठक हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को सभी लोगों को पटना बुलाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।