जनाक्रोश रैली में राकेश टिकैत का विरोध, धक्कामुक्की में पगड़ी गिरी
Muzaffar-nagar News - जनाक्रोश रैली में राकेश टिकैत का विरोध, धक्कामुक्की में पगड़ी गिरी
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को टाउनहॉल मैदान में जनाक्रोश रैली में शामिल होने पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जमकर विरोध हुआ। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और कुछ व्यापारियों ने उन्हें मंच से उतारते हुए कार्यक्रम में पहुंचने का विरोध किया। इस दौरान हुई धक्कामुक्की में उनकी पगड़ी गिर गई। भारी विरोध के बीच राकेश टिकैत कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए। इसके बाद भी उनकी गाड़ी तक भीड़ ने जमकर हूटिंग करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भारत माता और मोदी-मोदी के नारे भी लगे। राकैश टिकैत ने इसे महज कुछ लोगों की साजिश बताते हुए कहाकि वह ट्रैक्टर रैली निकाल कर पहलगाम हमले का विरोध करेंगे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पयर्टकों को लेकर शुक्रवार की दोपहर तीन बजे टाउनहाल मैदान में व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली का आयोजन किया था। टाउनहाल मैदान में बाजार बंद कर व्यापारी व हिंदू संगठन के लोगों सहित तमाम जनप्रतिनिधि रैली में पहुंचं। इसी बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी जिलाध्यक्ष नवीन राठी, पवन राठी के साथ पहुंचे और मंच पर चढ़ गए। इस पर भीड़ ने राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें कार्यक्रम से जाने को कहा। कुछ लोगों उन्हें मंच से नीचे उतारने के लिए कहा। इस दौरान भारत माता के जयकारे और मोदी-मोदी के नारे लगते रहे। विरोध होता देख राकेश टिकैत मंच से नीचे उतर आए। इस दौरान राकेश टिकैत व उनके समर्थकों और भीड़ के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। इससे राकेश टिकैत की पगड़ी भी गिर गई, जिसे पीछे खड़े लोगों ने उठाकर दोबारा पहनाया। इसके बाद राकेश टिकैत कार्यक्रम स्थल से निकल गए। विरोध के बीच पुलिस भी पहुंची और कायक्रम स्थल के चौधरी चरण सिंह द्वार पर लगे ताले को तोड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। बाहर आने के बाद भी भीड़ ने जिला परिषद मार्केट तक उनका पीछ़ा करते हुए हूटिंग की। इस प्रकरण के बाद जनाक्रोश रैली पूर्व योजना के अनुरूप शहर की सड़कों से निकाली गई। जनता ने नहीं नए बने हिंदुओं ने किया विरोध घटना के बाद मीडिया से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहाकि मुजफ्फरनगर के लोगों ने नहीं कुछ नए हिंदू बने लोगों ने उनका विरोध किया है। उन्होंने ऐलान किया कि पहलगाम हमले के विरोध में वह इससे बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। उन्होंने कहाकि कोई भी हमारी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकता, हम ट्रैक्टर रैली से अपनी देश भक्ति दिखाएंगे। जनाक्रोश रैली में एक विचारधारा के लोगों ने मेरे कार्यक्रम में पहुंचने का विरोध किया। हमले में शहीद हुए पर्यटकों को भी पार्टी बनाकर काम किया जा रहा है। वर्जन... जनाक्रोश रैली के दौरान टाउनहाल मैदान में राकेश टिकैत पहुंच थे। जहां कुछ लोगों द्वारा उनकी हूटिंग की गई, जिसके बाद वह स्वयं मंच से नीचे उतर आए। सीसीटीवी की जांच में राकेश टिकैत के साथ धक्कामुक्की के दौरान उनकी पगड़ी उतरगर गिरी थी। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था और शांति व्यवस्था कायम रही। - सत्यनारायण प्रजापत, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।