India s Gaurav Deluxe Train to Operate for Char Dham Yatra from Safdarjung Station आस्था : भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से चारधाम यात्रा कर सकेंगे श्रद्धालु, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Gaurav Deluxe Train to Operate for Char Dham Yatra from Safdarjung Station

आस्था : भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से चारधाम यात्रा कर सकेंगे श्रद्धालु

भारतीय रेलवे चारधाम की यात्रा के लिए भारत गौरव डीलक्स ट्रेन 27 मई को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलाएगा। इस यात्रा में यात्री बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका जैसी धार्मिक स्थलों की यात्रा कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 May 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
आस्था : भारत गौरव डीलक्स ट्रेन से चारधाम यात्रा कर सकेंगे श्रद्धालु

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। चारधाम की यात्रा के लिए रेलवे की ओर से भारत गौरव डीलक्स ट्रेन का परिचालन 27 मई को सफदरजंग रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। इसमें यात्री बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका (देश की चार दिशाओं में मौजूद धामों) की यात्रा कर सकेंगे। यह यात्रा 17 दिन बाद वापस सफदरजंग स्टेशन पर खत्म होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रा के दौरान बद्रीनाथ, माना गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी और द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं भेंट द्वारका जैसे स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा।

साथ ही, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर और नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण भी कराया जाएगा। इस दौरान 8,425 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। यात्रियों के विभिन्न सुविधा मौजूद भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में यात्रियों के लिए दो डायनिंग रेस्तरां, एक मॉडर्न किचन और स्नान के लिए क्यूबिक स्नानघर मौजूद हैं। यात्रियों की सहूलियत के लिए फुटमसाजर भी इनमें लगाए गए हैं। रेलगाड़ी में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी में टिकट बुक कराई जा सकती है। ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और गार्ड की व्यवस्था भी रहेगी। 150 सीटें उपलब्ध यात्रा के लिए एक पैकेज कीमत तय की गई है, जिसमें यात्रा टिकट के साथ तीन सितारा होटल में रहने, तीनों टाइम का भोजन, साइटसींइग की पूरी व्यवस्था, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सेवा शामिल होगी। इसमें बुकिंग के लिए कुल 150 सीटें उपलब्ध हैं। यहां से बुक करें टिकट इस गाड़ी का संचालन भारतीय रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कारपोरेशन के माध्यम से किया जाएगा। टिकट की बिक्री भी आईआरसीटीसी के वेबसाइट www.irctc.co.in से ही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।