कुर्की वारंटी ने किया सरेंडर, चार गिरफ्तार
चौरी पुलिस ने पुरहरा गांव से चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये वारंटी 2001 में हुई मारपीट के मामले में न्यायालय से कुर्की वारंट के तहत गिरफ्तार किए गए। सभी आरोपियों ने पुलिस के समक्ष...

सहार, संवाद सूत्र। चौरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव से चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी स्व. इंद्रदेव यादव के पुत्र अवधेश यादव और उनके पुत्र जितेंद्र यादव उर्फ भुंवर यादव, वीरेंद्र यादव और योगेन्द्र यादव पर वर्ष 2001 में हुई मारपीट के मामले में न्यायालय से कुर्की वारंट जारी किया गया था। इस पर चौरी पुलिस ने अमल करते हुए आरोपित के घर जैसे ही कुर्की के लिए पहुंची, उससे पूर्व ही सभी आरोपियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। इसके बाद चौरी पुलिस ने सभी चारों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि चार कुर्की वारंटियों को पूर्व के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पांच वारंटियों को जेल भेजा गया पीरो। पुलिस ने अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता के नेतृत्व में वारंटी आशुतोष सिंह, रामजी सिंह, नंदजी सिंह, शेखर सिंह और लीली सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।