NDA Celebrates Historic Decision for Caste Census by Central Government जातीय जनगणना के निर्णय का विपक्ष ले रहा झूठा श्रेय : निहोरा यादव, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsNDA Celebrates Historic Decision for Caste Census by Central Government

जातीय जनगणना के निर्णय का विपक्ष ले रहा झूठा श्रेय : निहोरा यादव

-केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के निर्णय पर एनडीए ने की संयुक्त प्रेसवार्ता, आरा परिसदन में

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 2 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
जातीय जनगणना के निर्णय का विपक्ष ले रहा झूठा श्रेय : निहोरा यादव

-केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना कराने के निर्णय पर एनडीए ने की संयुक्त प्रेसवार्ता आरा, एसं। केन्द्र सरकार की ओर से जातीय जनगणना कराने की घोषणा के बाद शुक्रवार को एनडीए के घटक दलों की ओर से आरा परिसदन में संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निहोरा यादव ने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार की ओर से जनगणना में जातीय गणना कराने के निर्णय से पूरे देश में खुशी है, लेकिन देश में विपक्षी पार्टियों में झूठा श्रेय लेने की होड़ लगी है। बिहार में भी जातीय सर्वे कराने का निर्णय सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का ही फैसला था।

जब एनडीए सरकार प्रस्ताव पारित कर सकती है, तो तेजस्वी यादव झूठा श्रेय कैसे ले सकते हैं? 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सभी पार्टियों के नेताओं ने मिलकर सर्वे कराने का अनुरोध किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री के निर्देश से बिहार की एनडीए सरकार की मंत्रीपरिषद ने वर्ष 2022 में निर्णय लिया कि राज्य में जातीय सर्वे कराया जायेगा। वहीं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णन ने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार ने निर्णय लिया है कि आगे की जनगणना में जातिगत जनगणना भी होगी। इससे समाज और देश का सर्वांगीण विकास होगा। कहा कि जनगणना का विषय संविधान के अनुच्छेद 246 की केन्द्रीय सूची की क्रम संख्या 69 पर अंकित है और यह केन्द्र का विषय है। हालांकि कई राज्यों ने सर्वे के माध्यम से जातियों की जनगणना की है। कुछ राज्यों ने राजनीतिक दृष्टि से और गैरपारदर्शी ढंग से सर्वे किया, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सुचारू रूप से किया और उसे सार्वजनिक भी किया। रालोमो के प्रदेश उपाध्यक्ष जागा कुशवाहा ने केन्द्र सरकार की जनगणना के साथ जातीय गणना कराने के निर्णय की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने केन्द्र सरकार के इस निर्णय पर कहा कि मोदी सरकार के जातिगत गणना कराने के निर्णय से समाज आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत होगा और देश की प्रगति भी निर्बाध चलती रहेगी। जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जातीय जनगणना का सही तरीके से सर्वे कराया था और अब पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गणना होने जा रही है। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ई. धीरेन्द्र सिंह, जदयू महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश कुशवाहा, रालोमो जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा, हम जिलाध्यक्ष महेश्वर मिश्रा, पूर्व विधायक प्रभुनाथ राम, जिलापार्षद सह भाजपा नेता गंगाधर पांडेय, प्रिंस सिंह बजरंगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति प्रकाश कुशवाहा, निशांत सेंगर, महामंत्री संतोष चंद्रवंशी, संजय सिंह, शशी शेखर, संजय सिंह, नीतीश दूबे कुंदन सिंह तोमर, जदयू के शंभु प्रसाद सोनी, प्रियांशु कुशवाहा, अमरीश सिंह तोमर, विकास सिंह व प्रमोद पासवान सहित एनडीए घटक दलों के नेता और कार्यकर्ता थे। ----- पीएम के जातीय गणना के फैसले पर जतायी खुशी आरा। भजपा नेता प्रदेश परिषद सदस्य रामदिनेश यादव ने केन्द्र सरकार की ओर से जातीय जनगणना कराने के निर्णय पर खुशी जतायी है। कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जातीय जनगणना करने के ऐतिहासिक फैसला लेने के लिए दलित शोषित, पिछड़ा और अतिपिछड़ों के हित में फैसला लिया है। सबका साथ-सबका विकास के साथ इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री को बधाई और धन्यवाद दिया। ---------------------- जातीय जनगणना की घोषणा पर पीएम मोदी को लोजपा ने दी बधाई आरा, हमारे संवाददाता। जातीय जनगणना कराने की घोषणा पर पीएम मोदी को लोजपा रामविलास पार्टी की जिला इकाई ने शुक्रवार को बधाई दी है। बताया कि वर्ष 1931 के बाद देश में पहली बार जातीय जनगणना होगी। इसे लेकर पार्टी की जिला इकाई की ओर से कृष्ण चेतना समिति सभागार में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। बताया कि जातीय जनगणना कराने की घोषणा देश हित में है। दिवंगत नेता रामविलास पासवान भी समय- समय पर जातीय जनगणना कराने की मांग करते रहे और अब पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने भी जातीय जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं। इस दौरान पार्टी नेता सुरेंद्र आजाद, यादव रामसकल सिंह, प्रो विजय सिंह, संतोष पासवान, मनोज पासवान, विकाश सिंह, प्रमोद कुमार पासवान एवं वीरमणि सिंह समेत कई मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।