जिले के टॉप-10 मेधावियों का डीएम व एसपी ने किया सम्मान
Balrampur News - बलरामपुर में हाई स्कूल और इंटरमीडियट परीक्षा में शीर्ष 10 छात्रों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। डीएम पवन अग्रवाल और एसपी विकास कुमार ने मेधावियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित...

बलरामपुर, संवाददाता हाई स्कूल एवं इंटर मीडियट परीक्षा में टॉप-10 मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। डीएम पवन अग्रवाल व एसपी विकास कुमार ने मेधावियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकगण को दिया। सम्मान समारोह में डीएम ने कहा कि अनुशासन, आत्मविश्वास व मेहनत सफलता का मूल मंत्र है। सभी छात्र हमेंशा सीखने का प्रयास करें। छात्र स्वंय से प्रतिस्पर्धा रखें अन्य किसी से नहीं। हाई स्कूल में जिले में प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा प्रीती सिंह, द्वितीय स्थान पर विश्वास पटेल व तृतीय स्थान लाने वाले छात्र अरशद वारसी, अनामिका मिश्रा, मनोज कुमार मौर्य व चतुर्थ स्थान लाने वाले छात्र अंश दुबे, महिला गुप्ता, पांचवे स्थान पर गिरजेन्द्र पटेल, छठे स्थान पर अमर नाथ शुक्ल, सातवें स्थान पर युवराज सिंह यादव, कोमल, अनामिका कसौंधन, आठवें स्थान पर गोल्डी गुप्ता, नवें स्थान पर दिव्यांशी शुक्ला व दसवें स्थान पर असनाया जायसवाल व मलिक शोयब को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
इसी तरह इंटरमीडियट में जिले के टॉप-10 सूची में शामिल छात्रों को एसपी विकास कुमार ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। सूची में शामिल दिव्यांश तिवारी, जैनब खान, साक्षी पाण्डेय, आदर्श उपाध्याय, शिवांगी कौशल, प्रिंशी उपाध्याय, अमरजीत मिश्र, लकी दुबे, फातिमा, अंकित कुमार, हर्ष पाण्डेय व प्रभाकर कुमार कैराती को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।