जमीन विवाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली
साहेबगंज के गौड़ा गांव में दो नकाबपोश बदमाशों ने जमीन विवाद के चलते नागेंद्र सिंह को गोली मार दी। गोली उनकी बाईं बांह में लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है।...

साहेबगंज, हिसं। थाना क्षेत्र के गौड़ा गांव के वार्ड एक में बीते गुरुवार की रात बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने जमीन विवाद में नागेंद्र सिंह (41) को गोली मार दी। गोली उनके बायें बांह में लगी है। परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की। नागेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह घर पर बाइक खड़ी कर भाई को फोन लगाकर पूछा कि कब आना है। इसपर उसके भाई ने कहा कि कल सुबह आऊंगा, घर का बरामदा बनाने के लिए घरामी को बुलाकर रखिएगा।
इसके बाद वे गांव के घरामी नंदू दास के पास चला गया। वहां से लौटने के दौरान रास्ते में बाइक सवार दो बदमाश आये और पूछा कि शंभू सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है। इसी पर गोली मार दी और फरार हो गया। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर छानबीन की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।