आर्टिका कार की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल
Deoria News - महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया- हेतिमपुर मार्ग पर शामपुर के समीप आर्टिका कार की

महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया- हेतिमपुर मार्ग पर शामपुर के समीप आर्टिका कार की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहो दोनों का इलाज चल रहा है। उधर घटना के बाद चालक, कार को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के गोठा रसूलपुर निवासी अमित मौर्या (28) पुत्र जनार्दन मौर्या व आलोक शर्मा (26) पुत्र त्रिभुवन शर्मा बाइक से शुकवार को टीलाटाली गए थे, जहां वे दोनों महुआडीह लौट रहे थे।
अभी वह देवरिया- हेतिमपुर मार्ग पर शामपुर मोड़ के पास पहुंचे थे कि हेतिमपुर के तरफ तेज रफ्तार आ रही एक आर्टिका कार ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार अमित व आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना के बाद कार चालक, कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।